ETV Bharat / city

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की पहली सूची, फतेहपुर से चुनाव लड़ेंगे राजन सुशांत - Manish Thakur Aam Aadmi party

हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी ने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसमें राजन सुशांत, उमाकांत डोगरा, सुदर्शन जस्पा और मनीष ठाकुर के नामों पर मुहर (Himachal AAP candidate list) लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Aam Aadmi party
Himachal Aam Aadmi party
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 3:03 PM IST

शिमला: हिमाचल में इसी साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी ने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया (Himachal AAP announced first candidate list) है. आम आदमी पार्टी (Himachal Aam Aadmi party) ने राजन सुशांत को कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट से टिकट दिया है. वहीं, कांगड़ा जिले की नगरोटा सीट से उमाकांत डोगरा को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने लाहौल स्पीती सीट से सुदर्शन जस्पा और सिरमौर जिले की पांवटा साहिब सीट से मनीष ठाकुर को टिकट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने बताया कि अब जल्द ही अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों की जल्द घोषणा की जाएगी.

राजन सुशांत: आम आदमी पार्टी ने फतेहपुर सीट से राजन सुशांत को टिकट (Rajan Sushant Aam Aadmi party) दिया है. जो साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे. पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण साल 2011 में उन्हें पार्टी से निलंबित भी किया जा चुका है. राजन सुशांत (Rajan sushant Aam Aadmi party) पहली बार साल 1982 में हिमाचल विधानसभा के सदस्य चुने गए थे.

AAP ने जारी की पहली सूची.
AAP ने जारी की पहली सूची.

बीजेपी की टिकट पर 5 बार विधायक रहे राजन सुशांत दो बार प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. अन्ना आंदोलन से जुड़ने के बाद वो 2014 लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी की टिकट पर लड़ चुके हैं. कांगड़ा सीट पर वो तीसरे स्थान पर रहे थे, इस बार आम आदमी पार्टी ने उन्हें कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट से अपना उम्मीदवार (Himachal AAP candidate list) बनाया है.

मनीष ठाकुर: हिमाचल यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर (Manish Thakur Aam Aadmi party) को आम आदमी पार्टी ने सिरमौर जिले की पांवटा साहिब सीट से टिकट दिया है. इसी साल मार्च में मनीष ठाकुर ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. आम आदमी पार्टी ने इस युवा चेहरे पर दांव लगाया है. मनीष ठाकुर NSUI के महासचिव भी रह चुके हैं.

AAP ने जारी की पहली सूची.
AAP ने जारी की पहली सूची.

सुदर्शन जस्पा: लाहौल स्पीति विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने सुदर्शन जस्पा (Sudarshan Jaspa Aam Aadmi party) को अपना उम्मीदवार बनाया है. सुदर्शन जस्पा लाहौल पॉटैटो सोसायटी के अध्यक्ष हैं. वो लाहौल स्पीति जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. पेशे से वकील सुदर्शन जस्पा की पढ़ाी एचपीयू से हुई है और वो छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं.

उमाकांत डोगरा: आम आदमी पार्टी ने नगरोटा से उमाकांत डोगरा को उम्मीदवार बनाया (Umakant Dogra Aam Aadmi party) है. उमाकांत डोगरा आम आदमी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. नगरोटा की सुन्नी पंचायत के उप प्रधान रहे उमाकांत डोगरा साल 2017 से पहले तक बीजेपी के साथ थे.

AAP ने जारी की पहली सूची.
AAP ने जारी की पहली सूची.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में पहले ही सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. जिसके चलते AAP ने हिमाचल की जनता को कई गारंटियां भी दी हैं. आम आदमी पार्टी कर्मचारियों को लुभाने के लिए OPS की बहाली से लेकर हिमाचल में शिक्षा का मॉडल बेहतर करने की गारंटी दे चुकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर AAP राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिमाचल का दौरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के डॉक्टर्स, वकील और पत्रकार, इनको चढ़ा चुनावी बुखार, टिकट के लिए पहुंच रहे हाईकमान के दरबार

शिमला: हिमाचल में इसी साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी ने चार उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया (Himachal AAP announced first candidate list) है. आम आदमी पार्टी (Himachal Aam Aadmi party) ने राजन सुशांत को कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट से टिकट दिया है. वहीं, कांगड़ा जिले की नगरोटा सीट से उमाकांत डोगरा को उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने लाहौल स्पीती सीट से सुदर्शन जस्पा और सिरमौर जिले की पांवटा साहिब सीट से मनीष ठाकुर को टिकट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने बताया कि अब जल्द ही अन्य सीटों पर भी उम्मीदवारों की जल्द घोषणा की जाएगी.

राजन सुशांत: आम आदमी पार्टी ने फतेहपुर सीट से राजन सुशांत को टिकट (Rajan Sushant Aam Aadmi party) दिया है. जो साल 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर कांगड़ा लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे. पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण साल 2011 में उन्हें पार्टी से निलंबित भी किया जा चुका है. राजन सुशांत (Rajan sushant Aam Aadmi party) पहली बार साल 1982 में हिमाचल विधानसभा के सदस्य चुने गए थे.

AAP ने जारी की पहली सूची.
AAP ने जारी की पहली सूची.

बीजेपी की टिकट पर 5 बार विधायक रहे राजन सुशांत दो बार प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. अन्ना आंदोलन से जुड़ने के बाद वो 2014 लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी की टिकट पर लड़ चुके हैं. कांगड़ा सीट पर वो तीसरे स्थान पर रहे थे, इस बार आम आदमी पार्टी ने उन्हें कांगड़ा जिले की फतेहपुर सीट से अपना उम्मीदवार (Himachal AAP candidate list) बनाया है.

मनीष ठाकुर: हिमाचल यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मनीष ठाकुर (Manish Thakur Aam Aadmi party) को आम आदमी पार्टी ने सिरमौर जिले की पांवटा साहिब सीट से टिकट दिया है. इसी साल मार्च में मनीष ठाकुर ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. आम आदमी पार्टी ने इस युवा चेहरे पर दांव लगाया है. मनीष ठाकुर NSUI के महासचिव भी रह चुके हैं.

AAP ने जारी की पहली सूची.
AAP ने जारी की पहली सूची.

सुदर्शन जस्पा: लाहौल स्पीति विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने सुदर्शन जस्पा (Sudarshan Jaspa Aam Aadmi party) को अपना उम्मीदवार बनाया है. सुदर्शन जस्पा लाहौल पॉटैटो सोसायटी के अध्यक्ष हैं. वो लाहौल स्पीति जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं. पेशे से वकील सुदर्शन जस्पा की पढ़ाी एचपीयू से हुई है और वो छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं.

उमाकांत डोगरा: आम आदमी पार्टी ने नगरोटा से उमाकांत डोगरा को उम्मीदवार बनाया (Umakant Dogra Aam Aadmi party) है. उमाकांत डोगरा आम आदमी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. नगरोटा की सुन्नी पंचायत के उप प्रधान रहे उमाकांत डोगरा साल 2017 से पहले तक बीजेपी के साथ थे.

AAP ने जारी की पहली सूची.
AAP ने जारी की पहली सूची.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में पहले ही सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. जिसके चलते AAP ने हिमाचल की जनता को कई गारंटियां भी दी हैं. आम आदमी पार्टी कर्मचारियों को लुभाने के लिए OPS की बहाली से लेकर हिमाचल में शिक्षा का मॉडल बेहतर करने की गारंटी दे चुकी है. वहीं, आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर AAP राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हिमाचल का दौरा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के डॉक्टर्स, वकील और पत्रकार, इनको चढ़ा चुनावी बुखार, टिकट के लिए पहुंच रहे हाईकमान के दरबार

Last Updated : Sep 20, 2022, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.