ETV Bharat / city

'मुफ्त शब्द का उपहास उड़ाने वाली जयराम सरकार केजरीवाल के डर से कर रही फ्री की घोषणाएं'

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 7:19 PM IST

हिमाचल दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं (CM Jairam on Himachal foundation day) पर आम आदमी पार्टी ने जमकर निशाना साधा है और इसे केजरीवाल का डर करार दिया है. आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने सीएम जयराम पर तंज कसते हुए कहा की जयराम जी बहुत देर हो चुकी है अब सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता आपको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है.

AAM AADMI PARTY HIMACHAL
आम आदमी पार्टी हिमाचल

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हिमाचल दिवस पर प्रदेश में बिजली-पानी मुफ्त करने की घोषणाओं पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है और इसे केजरीवाल का डर करार दिया है. आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा (Aam Aadmi Party Himachal Pradesh Spokesperson) ने कहा कि जयराम सरकार केजरीवाल से डरने लगी है और उनकी नीतियों को अपनाने में लग गई है. ताकि प्रदेश में अपनी खिसकती जमीन को बचाया जा सके.

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने जनता को राहत देने की घोषणाओं (CM Jairam on Himachal foundation day) में देर कर दी, अब प्रदेश की जनता केवल उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. कल तक जो भाजपा सरकार और उनके तीमारदार 'मुफ्त' शब्द का उपहास कर रहे थे और केजरीवाल को अनापशनाप बोल रहे थे वे अचानक आज हिमाचल दिवस पर मुफ्त बिजली, पानी की घोषणा कर रहे हैं. यह केवल केजरीवाल मॉडल के काम का डर है. जो जयराम सरकार को सताने लगा है.

आम आदमी पार्टी हिमाचल

उन्होने कहा की सीएम जयराम ठाकुर को भली भांति ज्ञात हो चुका है कि अब प्रदेश में सियासी जमीन उनके हाथ से निकल रही है और प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया है. तो शायद केजरीवाल की नीतियां क्या पता उन्हें बचा पाएं. उन्होंने सीएम जयराम पर तंज कसते हुए कहा की जयराम जी बहुत देर हो चुकी है अब सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता आपको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है और केजरीवाल की सरकार प्रदेश में आने वाली है.

गौरव शर्मा ने कहा कि सरकार के कुछ लोग बड़े दिनों से शोर मचा (Aam Aadmi Party In Himachal Pradesh) रहे थे कि मुफ्त में देकर केजरीवाल देश को श्रीलंका बना देंगे लेकिन आज भाजपा के मुख्यमंत्री हिमाचल दिवस पर मुफ्त बिजली 125 यूनिट और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ्त, महिलाओं का बस किराया आधा, करने की घोषणाएं कर रहे हैं. इस तरह से भाजपा के लोगों की दोगली नीति की झलक दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर AAP का तंज, 'हर जगह FREE का मजाक उड़ाने वाले, चुनाव आने पर अपना रहे केजरीवाल मॉडल'

ये भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री

शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हिमाचल दिवस पर प्रदेश में बिजली-पानी मुफ्त करने की घोषणाओं पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है और इसे केजरीवाल का डर करार दिया है. आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा (Aam Aadmi Party Himachal Pradesh Spokesperson) ने कहा कि जयराम सरकार केजरीवाल से डरने लगी है और उनकी नीतियों को अपनाने में लग गई है. ताकि प्रदेश में अपनी खिसकती जमीन को बचाया जा सके.

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने जनता को राहत देने की घोषणाओं (CM Jairam on Himachal foundation day) में देर कर दी, अब प्रदेश की जनता केवल उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. कल तक जो भाजपा सरकार और उनके तीमारदार 'मुफ्त' शब्द का उपहास कर रहे थे और केजरीवाल को अनापशनाप बोल रहे थे वे अचानक आज हिमाचल दिवस पर मुफ्त बिजली, पानी की घोषणा कर रहे हैं. यह केवल केजरीवाल मॉडल के काम का डर है. जो जयराम सरकार को सताने लगा है.

आम आदमी पार्टी हिमाचल

उन्होने कहा की सीएम जयराम ठाकुर को भली भांति ज्ञात हो चुका है कि अब प्रदेश में सियासी जमीन उनके हाथ से निकल रही है और प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया है. तो शायद केजरीवाल की नीतियां क्या पता उन्हें बचा पाएं. उन्होंने सीएम जयराम पर तंज कसते हुए कहा की जयराम जी बहुत देर हो चुकी है अब सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता आपको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है और केजरीवाल की सरकार प्रदेश में आने वाली है.

गौरव शर्मा ने कहा कि सरकार के कुछ लोग बड़े दिनों से शोर मचा (Aam Aadmi Party In Himachal Pradesh) रहे थे कि मुफ्त में देकर केजरीवाल देश को श्रीलंका बना देंगे लेकिन आज भाजपा के मुख्यमंत्री हिमाचल दिवस पर मुफ्त बिजली 125 यूनिट और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी मुफ्त, महिलाओं का बस किराया आधा, करने की घोषणाएं कर रहे हैं. इस तरह से भाजपा के लोगों की दोगली नीति की झलक दिखाई दे रही है.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार पर AAP का तंज, 'हर जगह FREE का मजाक उड़ाने वाले, चुनाव आने पर अपना रहे केजरीवाल मॉडल'

ये भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री

Last Updated : Apr 15, 2022, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.