शिमला: नए साल के जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार है. शिमला में नया साल मनाने के लिए पर्यटकों ने पहले से ही होटल्स में कमरों की बुकिंग करा ली है. शिमला के 80 फीसदी होटल्स फुल हो चुके हैं. नए साल पर बर्फबारी की आस को लेकर काफी तादाद में पर्यटक शिमला सहित अन्य पर्यटकों का रुख कर रहे हैं. होटल्स में भी पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. रिज और माल रोड पर पर्यटक नए साल का जश्न मनाते हैं. इसके अलावा पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल्स में ठहरने के साथ उनके मनोरंजन के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.
होटल्स में पर्यटकों के लिए नाच-गाने, खाने-पीने और विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. पर्यटकों के लिए तैयार पैकेज (cheapest tour packages for himachal) में दो से तीन लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. इसमें होटल में डाइन एंड डांस के साथ न्यू ईयर केक काटने की इंतजाम होगा, वहीं, बेबी डांस, न्यू ईयर प्रिंसेस प्रतियोगिता, बेस्ट बेस्ट कपल समेत कई मनोरंजन प्रतियोगिताएं होंगी.
शहर के कई निजी बड़े होटल्स में भी सैलानियों के मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रम होंगे. होटल्स में पर्यटकों के लिए तैयार पैकेज में पर्यटकों के लिए हिमाचली व्यंजनों (himachali traditional food) के साथ चाइनीज, कांटिनेंटल, साउथ इंडियन के करीब 70 प्रकार के व्यंजन परोसे जाएंगें.
![New Year celebration in shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14043209_advancebooking.jpg)
पर्यटन निगम के होटल्स में भी विशेष प्रबंध किए गए हैं. निगम के होटल्स में हिमाचली थाली, सिड्डू, राजमा मदरा, मंडियाली मदरा, राइस, अनारदाना मदरा परोसे जाएंगे. पर्यटक निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि निगम के सभी होटल्स में नए साल की तैयारियां पूरी कर ली गई है और सभी होटल्स में एडवांस बुकिंग जारी है और पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किए जा रहे हैं.
वहीं, शिमला टुअर एंड ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पाल ने कहा कि शिमला शहर के होटल्स में नए साल के लिए 80 फीसदी से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो गई है और दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगने के चलते काफी पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं और 31 दिसंबर तक सभी होटल बुक हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार भी कोविड गाइडलाइन का ख्याल रखते हुए होटल्स में नए साल के जश्न के लिए विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी है.
![New Year celebration in shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14043209_shimlaridge.jpg)
शिमला शहर में होटल क्रिससम पर पूरी तरह से पैक थे और पर्यटकों को होटल्स में कमरे नहीं मिल पाए थे, जिसके चलते उन्हें आधी रात को वापस लौटना पड़ा था. वहीं, नए साल का जश्न मनाने के लिए भी पर्यटक काफी तादाद में शिमला आते हैं और पर्यटक एडवांस में बुकिंग करवा रहे हैं. शहर के सभी बड़े होटल बुक हो चुके हैं और छोटे होटल्स में भी पर्यटक बुकिंग करवा रहे हैं, ताकि नए साल का जश्न मनाने आने वाले पर्यटकों को होटल्स में कमरों के लिए भटकना न पड़े.
![New Year celebration in shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14043209_toursit.jpg)
ओमीक्रोन को लेकर कई राज्यों में सख्ती बरती जा रही है और दिल्ली सहित कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन हिमाचल में फिलहाल सरकार नाइट कर्फ्यू लगाने के मूड में नहीं है. हालांकि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने पुरानी कोविड गाइडलाइन (covid guideline for tourists) के पालन के निर्देश दिए हैं. कोविड गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में पर्यटक देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे. सैलानियों की बढ़ती आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
![New Year celebration in shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14043209_horseriding.jpg)
वहीं, नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला पहुंचने वाले सैलानियों के लिए एक खुशखबरी भी है. शिमला प्रशासन कुफरी व नालदेहरा सहित अन्य पर्यटन स्थलों की जानकारी के लिए एक वेबसाइट तैयार कर रहा है. इस वेबसाइट की मदद से सैलानी घुड़सवारी की ऑनलाइन बुकिंग (online booking for horse riding) करा सकेंगे. सुविधा के शुरू होने से घुड़सवारी के दाम को लेकर लूट की आशंका भी खत्म होगी. सैलानियों को वेबसाइट के जरिए सभी जानकारी मुहैया कराने की कोशिश जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग कर रहा है.