ETV Bharat / city

हिमाचल में बर्फबारी के कारण 700 सड़कें बंद, अब तक 131 करोड़ का नुकसान - Roads closed in Himachal due snowfall

जनवरी माह में अब तक (SNOWFALL IN HIMACHAL) बर्फबारी से 131 करोड़ का नुकसान हुआ है और 93 मौतें भी हुई हैं. हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा के मुताबिक कई जगहों पर बर्फबारी के बाद जनजीवन काफी (Problems due snowfall in Himachal) प्रभावित हुआ है. ओंकार शर्मा ने बताया कि ताजा बर्फबारी के चलते करीब 700 लिंक रोड, स्टेट और नेशनल हाइवे बन्द है. जिन्हें तत्काल रूप से बहाल करने के आदेश दे दिए गए हैं.

SNOWFALL IN HIMACHAL
हिमाचल में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 7:06 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद (SNOWFALL IN HIMACHAL) कई इलाकों में लोगों की जिंदगी जाम हो चुकी है. सूबे के जिला शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी, कुल्लू, चंबा और सिरमौर के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद (Problems due snowfall in Himachal) कई जगहों पर सड़कें बंद है. आसमान से गिरी आफत की वजह से कई जगहों पर बिजली गुल है तो वहीं, बर्फबारी के बाद पेयजल की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ा है.

बर्फबारी के चलते सोमवार को प्रदेश में सात सौ सड़कें अवरुद्ध रहीं (Roads closed in Himachal due snowfall) जबकि 23 सौ बिजली के ट्रांफार्मर बन्द हो गए. जनवरी माह में अब तक बर्फबारी से 131 करोड़ का नुकसान हुआ है और 93 मौतें भी हुई हैं. हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा के मुताबिक कई जगहों पर बर्फबारी के बाद जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. हालांकि क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा.

ओंकार शर्मा ने बताया कि बर्फबारी से कई लोगों की जान भी गई है. ओंकार शर्मा के मुताबिक 1 जनवरी 2022 से अब तक राज्य में 93 मौतें हुई हैं. जिनमें से 59 मौतें सड़क हादसों, आगजनी व भूस्खलन की चपेट में आए लोगों की हुई है. इसके अलावा राज्य में करीब 123 करोड़ रुपए की संपत्ती को भी बर्फबारी और बारिश के चलते नुकसान पहुंचा है.

ओंकार शर्मा ने बताया कि ताजा बर्फबारी के चलते (Problems due snowfall in Himachal) करीब 700 लिंक रोड, स्टेट और नेशनल हाइवे बन्द है. जिन्हें तत्काल रूप से बहाल करने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त करीब 2300 इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी बर्फबारी के चलते बंद हुए थे जिनमें से करीब 2000 ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया गया है. शेष भी जल्द शुरु कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा इस साल की शुरुआत से अब तक 166.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 183 मिलीमीटर ज्यादा है. वहीं, उन्होंने कहा कि ताजा बर्फबारी सूबे (SNOWFALL IN HIMACHAL) की सेब की फसल के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है.

ये भी पढ़ें: कालका शिमला ट्रैक पर भूस्खलन के चलते नहीं चली ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद (SNOWFALL IN HIMACHAL) कई इलाकों में लोगों की जिंदगी जाम हो चुकी है. सूबे के जिला शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, मंडी, कुल्लू, चंबा और सिरमौर के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद (Problems due snowfall in Himachal) कई जगहों पर सड़कें बंद है. आसमान से गिरी आफत की वजह से कई जगहों पर बिजली गुल है तो वहीं, बर्फबारी के बाद पेयजल की सप्लाई पर भी प्रभाव पड़ा है.

बर्फबारी के चलते सोमवार को प्रदेश में सात सौ सड़कें अवरुद्ध रहीं (Roads closed in Himachal due snowfall) जबकि 23 सौ बिजली के ट्रांफार्मर बन्द हो गए. जनवरी माह में अब तक बर्फबारी से 131 करोड़ का नुकसान हुआ है और 93 मौतें भी हुई हैं. हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा के मुताबिक कई जगहों पर बर्फबारी के बाद जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. हालांकि क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा.

ओंकार शर्मा ने बताया कि बर्फबारी से कई लोगों की जान भी गई है. ओंकार शर्मा के मुताबिक 1 जनवरी 2022 से अब तक राज्य में 93 मौतें हुई हैं. जिनमें से 59 मौतें सड़क हादसों, आगजनी व भूस्खलन की चपेट में आए लोगों की हुई है. इसके अलावा राज्य में करीब 123 करोड़ रुपए की संपत्ती को भी बर्फबारी और बारिश के चलते नुकसान पहुंचा है.

ओंकार शर्मा ने बताया कि ताजा बर्फबारी के चलते (Problems due snowfall in Himachal) करीब 700 लिंक रोड, स्टेट और नेशनल हाइवे बन्द है. जिन्हें तत्काल रूप से बहाल करने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त करीब 2300 इलेक्ट्रिक डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी बर्फबारी के चलते बंद हुए थे जिनमें से करीब 2000 ट्रांसफार्मर को चालू कर दिया गया है. शेष भी जल्द शुरु कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा इस साल की शुरुआत से अब तक 166.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 183 मिलीमीटर ज्यादा है. वहीं, उन्होंने कहा कि ताजा बर्फबारी सूबे (SNOWFALL IN HIMACHAL) की सेब की फसल के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है.

ये भी पढ़ें: कालका शिमला ट्रैक पर भूस्खलन के चलते नहीं चली ट्रेनें, यात्री हुए परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.