किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में रोजाना बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर किया जा रहा है और इन सभी लोगों के स्वास्थ्य विभाग लगातार सैंपल टेस्ट लिए जा रहे हैं. साथ ही जिला के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर उरणी आईटीआई में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि भी अपना पहरा दे रहे हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं.
जिला में 70 लोगों के कोविड-19 सैंपल लिए गए जिसमें क्वारंटाइन सेंटर में सेवाएं देने वाले पंचायत प्रतिनिधियो के भी सैंपल भी शामिल हैं. इनकी रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है. यह 70 लोग प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियो की निगरानी में हैं. और जैसे ही इन सभी के रिपोर्ट आ जाती है तो इन सभी को प्रशासन द्वारा तय नियम अनुसार होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजा जाएगा.
बता दें कि जिला किन्नौर में अब तक इन 70 लोगों से पहले 46 लोगों की कोविड-19 टेस्ट सैंपल भेजे गए थे जिसमें से 46 लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव आई थी जिससे स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन ने राहत की सांस ली है. वहीं, अभी 70 अन्य लोग जिनमें से कुछ लोग रेड जोन से आये हैं, उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'हिमाचल में कोरोना का स्प्रेडिंग रेट कम और रिकवरी रेट ज्यादा, घबराने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत'