शिमलाः कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों के बचाव के लिए अब हिमाचल में एक और उपकरण मौजूद है. केंद्र सरकार से जारी 500 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीनों की पहली खेप हिमाचल पहुंच गई है. यह मशीन हवा से ऑक्सीजन तैयार करती है. मरीज को कहीं भी किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस मशीन से ऑक्सीजन दी जा सकेगी.
उपनिदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ. रमेश ने बताया कि भारत सरकार का हिमाचल के लिए ये अच्छा उपहार है. जो कोविड काल में मरीजों का कीमती जीवन बचाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इसका एक और फायदा यह होगा कि लोगों को ऑक्सीजन के भारी भरकम सिलिंडर उठाने से भी छुटकारा मिल सकेगा.
केंद्र सरकार से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को यह सप्लाई भेजी है. यह आधुनिक मशीन बिजली से चलती है और हवा से ऑक्सीजन तैयार करती है. पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों के मरीजों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगी.
ये मशीनें कोरोना काल में तो काम आएगी हीं, बाद में भी उखड़ती सांसों को ऑक्सीजन देती रहेंगी. पहले चरण में इन ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को कोविड-19 मरीजों के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा. अस्पतालों में भी इन्हें स्थापित किया जाना है. इस सुविधा से जहां मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत मिलेगी. वहीं, सरकार को भी फायदा होगा. आने वाले समय में बार-बार ऑक्सीजन सिलिंडर खत्म होने का झंझट भी खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा साइबर क्राइम, ऐसे करें बचाव