ETV Bharat / city

शिमला नगर निगम के पार्षद सिक्किम टूर पर रवाना, सीखेंगे कूड़ा संयंत्र की बारीकियां

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में शिमला नगर निगम के पार्षद कूड़ा संयंत्र की बारीकियां और पानी वितरण कार्य कैसे होता है इसके बारे में जानकारी लेंगे. गुरुवार को शिमला से दो अधिकारियों के साथ 20 पार्षद कालका के लिए ट्रैवलर से कालका तक गए और कालका से दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस में रवाना हुए.

Municipal Corporation Shimla News, नगर निगम शिमला न्यूज
शिमला नगर निगम.
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 7:23 PM IST

शिमला: सिक्किम की राजधानी गंगटोक में शिमला नगर निगम के पार्षद कूड़ा संयंत्र की बारीकियां और पानी वितरण कार्य कैसे होता है इसके बारे में जानकारी लेंगे. नगर निगम के उप महापौर सहित 20 पार्षद 6 दिन के टूर पर वीरवार को सिक्किम के लिए रवाना हो गए हैं.

पार्षद सिक्किम की राजधानी गंगटोक नगर निगम के कार्यों की जानकारी लेंगे. गुरुवार को शिमला से दो अधिकारियों के साथ 20 पार्षद कालका के लिए ट्रैवलर से कालका तक गए और कालका से दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस में रवाना हुए. 13 अगस्त को हवाई मार्ग से सीधे गंगटोक के लिए निकलेंगे, जहां थ्री स्टार होटल में ठहरेंगे.

पार्षद 6 दिनों तक गंगटोक नगर निगम की कार्यप्रणाली को सीखेंगे. जेएनएनयूआरएम फंड के तहत नगर निगम शिमला के पार्षदों का दौरा कोरोना काल से पहले ही तय हो चुका था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह दौरा करीब 2 साल तक टाला गया. अब एक बार फिर कोरोना वायरस में मिली छूट के चलते एमसी शिमला ने यह दौरा बनाया है.

वीडियो.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि उप महापौर सहित 20 पार्षद सिक्किम के टूर पर गए हैं. ये टूर पहले ही तह था, लेकिन कोरोना के चलते स्थगित किया था. वहीं, अब कोरोना के मामले कम होने पर वीरवार को पार्षद सिक्किम के लिए रवाना हो गए है.

उन्होंने कहा कि सिक्किम में कूड़ा सयंत्र, सफाई व्यवस्था ओर अन्य कार्यों की पार्षद जानकारी लेंगे और यदि वहां पर अच्छी व्यवस्था होगी तो उसे यहां भी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. स्मार्ट सिटी के तहत काफी कार्य किये जा रहे हैं. ऐसे में वहां पर कुछ अलग व्यवस्था या कार्य हो रहे है तो यहां पर भी उन्हें शुरू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 4 वर्षों में प्रदेश में तो छोड़ो सीएम के विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं हुआ विकासः कुलदीप राठौर

शिमला: सिक्किम की राजधानी गंगटोक में शिमला नगर निगम के पार्षद कूड़ा संयंत्र की बारीकियां और पानी वितरण कार्य कैसे होता है इसके बारे में जानकारी लेंगे. नगर निगम के उप महापौर सहित 20 पार्षद 6 दिन के टूर पर वीरवार को सिक्किम के लिए रवाना हो गए हैं.

पार्षद सिक्किम की राजधानी गंगटोक नगर निगम के कार्यों की जानकारी लेंगे. गुरुवार को शिमला से दो अधिकारियों के साथ 20 पार्षद कालका के लिए ट्रैवलर से कालका तक गए और कालका से दिल्ली के लिए शताब्दी एक्सप्रेस में रवाना हुए. 13 अगस्त को हवाई मार्ग से सीधे गंगटोक के लिए निकलेंगे, जहां थ्री स्टार होटल में ठहरेंगे.

पार्षद 6 दिनों तक गंगटोक नगर निगम की कार्यप्रणाली को सीखेंगे. जेएनएनयूआरएम फंड के तहत नगर निगम शिमला के पार्षदों का दौरा कोरोना काल से पहले ही तय हो चुका था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते यह दौरा करीब 2 साल तक टाला गया. अब एक बार फिर कोरोना वायरस में मिली छूट के चलते एमसी शिमला ने यह दौरा बनाया है.

वीडियो.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि उप महापौर सहित 20 पार्षद सिक्किम के टूर पर गए हैं. ये टूर पहले ही तह था, लेकिन कोरोना के चलते स्थगित किया था. वहीं, अब कोरोना के मामले कम होने पर वीरवार को पार्षद सिक्किम के लिए रवाना हो गए है.

उन्होंने कहा कि सिक्किम में कूड़ा सयंत्र, सफाई व्यवस्था ओर अन्य कार्यों की पार्षद जानकारी लेंगे और यदि वहां पर अच्छी व्यवस्था होगी तो उसे यहां भी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. स्मार्ट सिटी के तहत काफी कार्य किये जा रहे हैं. ऐसे में वहां पर कुछ अलग व्यवस्था या कार्य हो रहे है तो यहां पर भी उन्हें शुरू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 4 वर्षों में प्रदेश में तो छोड़ो सीएम के विधानसभा क्षेत्र में भी नहीं हुआ विकासः कुलदीप राठौर

Last Updated : Aug 12, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.