ETV Bharat / city

Road Accident in Shimla: तारा देवी के समीप बस कार में टक्कर, हादसे में 2 लोग घायल

राजधानी शिमला में आए दिन रोड एक्सीडेंट (Road accident in shimla) के मामले सामने आ रहे हैं. रविवार देर शाम तारा देवी (bus and car collision in Tara Devi) के समीप एक निजी बस व एक कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो लोग घोयल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी हॉस्पिटल भेजा गया है. डीएसपी कमल वर्मा (dsp kamal verma on road accident) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

bus and car collision near Tara Devi
तारा देवी के समीप बस कार में टक्कर
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:24 PM IST

शिमला: जिले सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में मासूम लोग घायल हो रहे हैं. ताजा मामले में रविवार को तारा देवी के समीप एक निजी बस और कार की जोरदार टक्कर ( bus and car collision in Tara Devi ) हो गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार लोगों को हल्की चोटें (2 people injured in bus and car collision in shimla) आईं हैं, जिन्हें आईजीएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया है. बस और कार को पुलिस क्रेन की मदद से हटा लिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारीक अनुसार रविवार देर शाम तारा देवी के समीप एक निजी बस व एक कार में जोरदार टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना मिलने पर बालूगंज पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और गाड़ी में से दो लोग जिन्हें हल्की चोटें आईं थी उन्हें निकालकर उपचार के लिए आईजीएमसी भेज दिया.

डीएसपी कमल वर्मा (dsp kamal verma on road accident) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

शिमला: जिले सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में मासूम लोग घायल हो रहे हैं. ताजा मामले में रविवार को तारा देवी के समीप एक निजी बस और कार की जोरदार टक्कर ( bus and car collision in Tara Devi ) हो गई. इस हादसे में गाड़ी में सवार लोगों को हल्की चोटें (2 people injured in bus and car collision in shimla) आईं हैं, जिन्हें आईजीएमसी हॉस्पिटल ले जाया गया है. बस और कार को पुलिस क्रेन की मदद से हटा लिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारीक अनुसार रविवार देर शाम तारा देवी के समीप एक निजी बस व एक कार में जोरदार टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना मिलने पर बालूगंज पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और गाड़ी में से दो लोग जिन्हें हल्की चोटें आईं थी उन्हें निकालकर उपचार के लिए आईजीएमसी भेज दिया.

डीएसपी कमल वर्मा (dsp kamal verma on road accident) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें: शिमला के टाउन हॉल में रेस्टोरेंट के लिए कंपनियां नहीं दिखा रही दिलचस्पी, अब एमसी फिर जारी करेगा टेंडर

ये भी पढ़ें: SHIMLA: व्यापार मंडल के विरोध के बाद तहबाजारियों पर नगर निगम सख्त, समान किया जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.