शिमला: हिमाचल में विदेश से लौटे यात्रियों ने अब चिताएं बढ़ा दी हैं. ओमीक्रोन के बाद अब बुधवार को हिमाचल में डेल्टा वेरिएंट (Delta variant in Himachal) के दो पॉजिटिव केस आए हैं. इनमें जिला मंडी की एक 32 वर्षीय महिला और जिला हमीरपुर से एक 26 वर्षीय पुरुष शामिल है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री एस्टोनिया और रूस की है. जिला मंडी की महिला को कोविड वैक्सीन की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं, जबकि हमीरपुर के पुरूष को दूसरी डोज का टीका नहीं लगा है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से लौटे 1078 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाए थे, जिसमें से 10 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन 10 सैंपलों को वायरस की अंतिम पुष्टि के लिए एनसीडीसी दिल्ली को संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण (डब्ल्यूजीएस) के लिए भेजा गया था, लेकिन 10 नमूनों में से एक नमूना 26 दिसंबर को ओमीक्रोन पॉजिटिव पाया गया था और दो सैंपल 29 दिसंबर को डेल्टा वेरिएंट के पॉजिटिव पाए गए हैं.
भारत सरकार द्वारा सांझा की गई सूची के अनुसार 20 नवंबर 2021 से अब तक 2266 अंतरराष्ट्रीय यात्री राज्य में आ चुके हैं. केवल 1911 अंतरराष्ट्रीय यात्री ही कोविड परीक्षण के लिए पात्र थे. शेष 355 अंतरराष्ट्रीय यात्री परीक्षण के लिए पात्र नहीं थे, क्योंकि उनमें से कुछ का पता नहीं चल पाया था, कुछ ने 14 दिनों के घर में क्वारंटाइन को पूरा कर लिया है. कुछ विदेश लौट गए हैं और कुछ राज्य से बाहर रह रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से 1078 यात्रियों का आरटीपीसीआर (coronavirus update himachal) परीक्षण किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं बल्कि कोविड उपयुक्त व्यवहारों का पालन करें, जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, बार-बार हाथ धोना या सेनिटाइजर का उपयोग करना. यदि अभी तक किसी लोगों ने टीका नहीं लगाया गया है, तो वे स्वयं को कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक से टीका लगवाएं.
ये भी पढ़ें- Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी