शिमला: शिमला जिले में नशे करोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब जिला पुलिस घरों में दबिश देकर चरस की खेप बरामद कर रही है. वहीं, नशे के जाल में अब महिलाएं भी शामिल हो गई हैं और धड़ल्ले से तस्करी को अंजाम दे रही हैं.
ऐसा ही एक मामला शिमला के रोहड़ू से भी सामने आया (Police caught Charas in Rohru) है, जहां एक महिला से 1 किलो 644 ग्राम चरस पकड़ी गई है. जानकारी के अनुसार सोमवार को रोहड़ू पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला नशे की तस्करी कर रही है. जिसके बाद पुलिस ने जब 46 वर्षीय महिला के घर पर (Rohru Police caught charas ) दबिश दी, तो उसके पास से 1 किलो 644 ग्राम चरस बरामद हुई. यह महिला चरस कहां से लाती है, इसकी पुलिस अभी जांच कर रही है.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं. एसपी शिमला डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP shimla Monika Bhutunguru) ने बताया कि पुलिस ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए मुहिम तेज कर दी है और ऐसे लोगों को नहीं बख्शा जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट: GST का 1% व्यापारियों के वेलफेयर में हो खर्च, बनाया जाए रिटायरमेंट प्लान