नाहन: गर्मी का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में जिला मुख्यालय नाहन में अब आग को भड़कने से (Nahan fire case) पहले ही जल शक्ति विभाग की पहल उसे बुझाएगी. इस पहल के तहत अग्निशमन विभाग के लिए अलग से भंडारण टैंक का निर्माण कर शहर के सुरक्षा घेरे को और मजबूत करने का प्रयास किया गया है.
दरअसल आगजनी की घटनाओं को समय पर नियंत्रण करने के लिए जल शक्ति विभाग एवं अग्निशमन विभाग लगातार प्रयास करने में लगे हैं. इसी के तहत नाहन में जल शक्ति विभाग ने एसडीएम कार्यालय के समीप गिरी पेयजल योजना के लिए जहां हाल ही में 4 लाख लीटर के भंडारण टैंक का निर्माण करवाया है तो वहीं, ठीक इसी टैंक के नीचे 2 लाख लीटर की क्षमता का अग्निशमन विभाग के लिए भी भंडारण टैंक तैयार (water storage tank for fire department at nahan) करवाया है. यह टैंक भी मुख्य पेयजल योजना से जुड़ा है, जिसमें आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए 24 घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.
साथ ही इस टैंक को शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित करीब 40 से 45 फायर हाईड्रेंट से भी जोड़ा गया है. इसी तरह से मेडिकल कॉलेज के समीप में अग्निशमन विभाग के लिए एक और टैंक तैयार किया जा रहा है. ऐसे में जल शक्ति विभाग की इस पहल से नाहन में आगजनी की घटनाओं से (water storage tank for fire department at nahan) निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीके से 24 घंटे पानी की सुविधा मुहैया करवाई गई है.
जल शक्ति विभाग नाहन (Water Power Department Nahan) के एक्सईएन आशीष राणा ने बताया कि शहर में फायर हाईड्रेंट नेटवर्क को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पेयजल आपूर्ति भंडारण टैंक के नीचे अग्निशमन विभाग के लिए विशेष पानी भंडारण टैंक बनाया गया है, जिसे फायर हाइड्रेंट नेटवर्क से जोड़ा गया है. यह टैंक मुख्य पेयजल योजना से जोड़ा गया है, ताकि जल हर समय उपलब्ध रहे. इसके इलावा शहर में एक और ऐसे ही टैंक का निर्माण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : खनेरी के एमजीएमएससी अस्पताल में सुविधाओं का अभाव! लोगों को हो रही परेशानी