ETV Bharat / city

सिरमौर में भारी बारिश से 2 मंजिला मकान ध्वस्त, 3 मवेशियों की भी दबने से मौत

हिमाचल में भारी बारिश के बाद लगातार नुकसान होने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिला सिरमौर के नाहन से सामने आया है. जहां गांव कोटली में भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान ध्वस्त हो (Two storey house demolished in Nahan) गया और मकान के निचले हिस्से में बंधे 3 मवेशियों की भी दबने से मौत हो (3 cattle died in Nahan) गई. पढ़ें पूरी खबर...

Two storey house demolished in Nahan
सिरमौर में भारी बारिश से 2 मंजिला मकान ध्वस्त.
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 6:20 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के तहत राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैर जगास के गांव कोटली में भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. इस दौरान मकान में रखा सारा सामान मलबे की भेंट चढ़ (Two storey house demolished in Nahan) गया. वहीं, मकान के निचले हिस्से में बंधे 3 मवेशियों की भी दबने से मौत हो (3 cattle died in Nahan) गई.

प्रभावित परिवार के सदस्य प्रदीप कुमार ने बताया कि जब वह खाना खाने के लिए रसोई घर में गए तो इस दौरान पीछे भारी बरसात के चलते उनका दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. प्रदीप कुमार ने बताया कि मकान के साथ रसोई घर बनाया है. परिवार के सदस्य रसोई घर में खाना खा रहे थे कि इस दौरान मकान ध्वस्त हो गया. इसके चलते मकान के निचले हिस्से में बंधे 3 मवेशियों की भी दबने के बाद मौत हुई है.

सिरमौर में भारी बारिश से 2 मंजिला मकान ध्वस्त.

इसके अलावा मकान में रखा सारा कीमती सामान भी नष्ट हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके पास तन पर डाले गए कपड़े बचे हैं. मकान ध्वस्त होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम कपिल तोमर ने संबंधित राजस्व अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए हैं. प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: Flood In Beas River: ब्यास नदी में आई बाढ़, कई गांव खतरे में, प्रशासन ने खाली करवाए मकान, फंसे लोगों को किया रेस्क्यू

नाहन: जिला सिरमौर के तहत राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैर जगास के गांव कोटली में भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. इस दौरान मकान में रखा सारा सामान मलबे की भेंट चढ़ (Two storey house demolished in Nahan) गया. वहीं, मकान के निचले हिस्से में बंधे 3 मवेशियों की भी दबने से मौत हो (3 cattle died in Nahan) गई.

प्रभावित परिवार के सदस्य प्रदीप कुमार ने बताया कि जब वह खाना खाने के लिए रसोई घर में गए तो इस दौरान पीछे भारी बरसात के चलते उनका दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. प्रदीप कुमार ने बताया कि मकान के साथ रसोई घर बनाया है. परिवार के सदस्य रसोई घर में खाना खा रहे थे कि इस दौरान मकान ध्वस्त हो गया. इसके चलते मकान के निचले हिस्से में बंधे 3 मवेशियों की भी दबने के बाद मौत हुई है.

सिरमौर में भारी बारिश से 2 मंजिला मकान ध्वस्त.

इसके अलावा मकान में रखा सारा कीमती सामान भी नष्ट हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके पास तन पर डाले गए कपड़े बचे हैं. मकान ध्वस्त होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम कपिल तोमर ने संबंधित राजस्व अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए हैं. प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: Flood In Beas River: ब्यास नदी में आई बाढ़, कई गांव खतरे में, प्रशासन ने खाली करवाए मकान, फंसे लोगों को किया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.