पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब में गुरुवार को कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए हैं. इससे उपमंडल में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी के समय में घबराए नहीं बल्कि सावधानी बरतें.
वीरवार शाम बद्रीपुर में दो कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पति और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि बुधवार को 31 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इसमें 29 नेगेटिव आए हैं और दो पॉजिटिव आए हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार इनकी ट्रेवल हिस्ट्री पास के अनुसार यमुनानगर से बताई जा रही है. इनकी रिपोर्ट फिलहाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
इस बारे में वरिष्ठ डॉक्टर अजय देओल ने बताया कि पांवटा साहिब के बद्रीपुर में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हें त्रिलोकपुर कोविड 19 सेंटर में भेज दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सावधानी बरतें और घबराएं नहीं. उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
वहीं, हिमाचल में इस महामारी से 7 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को प्रदेश में 34 मरीज ठीक हो गए हैं. इनमें तीन शिमला, 14 ऊना, सोलन 11, हमीपुर के तीन, कांगड़ा दो, मंडी एक मरीज ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़े- ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों पर चला पुलिस का डंडा, मास्क ना पहनने पर भी कटा चालान