नाहन: पुलिस ने पांवटा साहिब के गुरू गोविंद सिंह डिग्री कॉलेज के बाहर से चोरी हुई बाइक को सराहां से बरामद कर लिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को भी धर दबोचा है. उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 2 आरोपियों 22 वर्षीय रवि कुमार निवासी कोटीबौंच और 19 वर्षीय मनीष निवासी सतौन को भी धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पिछले एक साल में पांवटा साहिब में कई वाहन चोरी के मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट वर्दी आवंटन में असमंजस की स्थिति में सरकार, जानिए पूरा मामला
उम्मीद की जा रही है कि पुलिस पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है. उधर पांवटा साहिब थाना के एसएचओ संजय शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें अदालत द्वारा पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.