ETV Bharat / city

ददाहू-संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर हवा में लटका सामान से लदा ट्रक, बड़ा हादसा टला - ट्रक को निकालने का प्रयास जारी

नाहन में सड़क का एक हिस्सा धंसने के कारण ट्र्क लटक गया. जिस तरफ ट्रक लटका उस तरफ गहरी खाई है, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ट्रक के फंसने के कारण सड़क मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित रहा.

Truck hanging in the air, accident averted
ड़क बाधित होने से जाम
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 11:13 PM IST

नाहन: ददाहू-संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर एक ट्रक के हवा में लटकने से लंबा जाम लग गया. इसके चलते सड़क मार्ग बाधित रहा. सड़क पर ट्रक के फंसे होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन फंस गए और सड़क के दोनों और जाम लगा रहा.

इस वजह से जिला मुख्यालय नाहन, संगड़ाह और हरिपुरधार की ओर जाने वाली सरकारी और निजी बसें भी समय पर स्टेशनों तक नही पहुंच पाई.

Truck hanging in the air, accident averted
सड़क पर लटका ट्रक

जानकारी के अनुसार काकोग के समीप एक ट्रक सड़क धंसने के कारण हवा के लटक गया. गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा टल गया. यह ट्रक नाहन से सामान लेकर हरिपुरधार की तरफ जा रहा था. इसी दौरान काकोग के सड़क का एक हिस्सा धंसने से ट्रक खाई की तरफ लटक गया.

बता दें कि नाहन-हरिपुरधार मेजर डिस्टिक रोड रेणुकाजी, चौपाल व शिलाई विधानसभा क्षेत्र को जोड़ता है. इस मार्ग पर अधिकतर लोग हरिपुरधार स्थित मां भगायनी मंदिर के दर्शन को आते हैं. इसके चलते भारी संख्या में सड़क मार्ग पर खड़े रहे और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

नाहन: ददाहू-संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर एक ट्रक के हवा में लटकने से लंबा जाम लग गया. इसके चलते सड़क मार्ग बाधित रहा. सड़क पर ट्रक के फंसे होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन फंस गए और सड़क के दोनों और जाम लगा रहा.

इस वजह से जिला मुख्यालय नाहन, संगड़ाह और हरिपुरधार की ओर जाने वाली सरकारी और निजी बसें भी समय पर स्टेशनों तक नही पहुंच पाई.

Truck hanging in the air, accident averted
सड़क पर लटका ट्रक

जानकारी के अनुसार काकोग के समीप एक ट्रक सड़क धंसने के कारण हवा के लटक गया. गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा टल गया. यह ट्रक नाहन से सामान लेकर हरिपुरधार की तरफ जा रहा था. इसी दौरान काकोग के सड़क का एक हिस्सा धंसने से ट्रक खाई की तरफ लटक गया.

बता दें कि नाहन-हरिपुरधार मेजर डिस्टिक रोड रेणुकाजी, चौपाल व शिलाई विधानसभा क्षेत्र को जोड़ता है. इस मार्ग पर अधिकतर लोग हरिपुरधार स्थित मां भगायनी मंदिर के दर्शन को आते हैं. इसके चलते भारी संख्या में सड़क मार्ग पर खड़े रहे और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Intro:नाहन। ददाहू-संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर एक ट्रक के हवा में लटकने से लंबा जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि सड़क पिछले पांच घंटे से बंद है। कई वाहन सड़क के दोनों ओर फंसे है। इस वजह से जिला मुख्यालय नाहन, संगड़ाह और हरिपुरधार की ओर जाने वाली सरकारी और निजी बसें भी समय पर स्टेशनों तक नही पहुंच पा रही हैं। Body:जानकारी के अनुसार काकोग के समीप एक ट्रक सड़क धंसने के कारण हवा के लटक गया है। गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा टल गया। यह ट्रक नाहन से सामान लेकर हरिपुरधार की तरफ जा रहा था । इसी दौरान काकोग के सड़क का एक हिस्सा धसने से ट्रक खाई की तरफ लटक गया। ट्रक चालक द्वारा क्रेन को बुलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, संगड़ाह पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बता दें कि नाहन-हरिपुरधार मेजर डिस्टिक रोड रेणुकाजी, चौपाल व शिलाई विधानसभा क्षेत्र को जोड़ता है। इस मार्ग पर अधिकतर लोग हरिपुरधार स्थित मां भगायनी मंदिर के दर्शन को आते हैं। इसके चलते भारी संख्या में सड़क के दोनों ओर पर्यटकों, ययात्रियों और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। ट्रक फंसने से जाम की समस्या बन गई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.