ETV Bharat / city

भारत-चीन तनाव: भारतीय सेना के 20 शहीदों को नाहन में श्रद्धांजलि, चीन के खिलाफ नारेबाजी

नाहन में हिंदू जागरण मंच सहित स्थानीय लोगों ने शहीद स्मारक पर भारत-चीन विवाद में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि शहीदों के बलिदान देश हमेशा याद रखेगा.

tribute to indian soldiers
शहीदों को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:11 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शहीद स्मारक पर भारत-चीन विवाद में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सेना से सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच सहित स्थानीय लोगों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दीए जलाकर देश पर कुर्बान हुए इन शहीदों को शत शत नमन किया.

इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि शहीदों के बलिदान देश हमेशा याद रखेगा. चीन-भारत विवाद के बीच 20 जवानों ने दुश्मन के खिलाफ लोहा लेते हुए देश पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए.

वीडियो रिपोर्ट

आजादी के बाद से ही समय-समय पर भारतीय सेना के जवानों ने देश की अखंडता को बनाए रखने में अपना बलिदान दिया है. उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति भी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें भी शत-शत नमन किया. साथ ही मौजूद युवाओं को राष्ट्रवाद के प्रति भी प्रेरित किया.

चीनी सामान का करेंगे बहिष्कार, चाइना के खिलाफ निकाला गुस्सा

इस दौरान हिंदू जागरण मंच के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने देशभक्ति से जुड़ी ऐसी पंक्तियों को भी गुनगुनाया, जिससे वहां से गुजर रहे राहगीर भी कुछ पलों के लिए देशभक्ति के जज्बे में नजर आए. यही नहीं इस दौरान चीन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी मानव शर्मा ने कहा कि चीन ने जो यह नापाक हरकत की है, उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे. जवानों की आत्मा शांति के लिए दीए जलाकर प्रार्थना की गई.

चीनी सेना की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए: सुनील शर्मा

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. सुनील शर्मा ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे ईश्वर से कामना करते हैं कि शहीद जवानों के परिवारों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. जिस तरीके से इन परिवारों ने अपने बहादुर सपूतों को देश के लिए कुर्बान किया है, यह उनके लिए गर्व की बात है. चीनी सेना द्वारा की गई इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.

कुल मिलाकर जहां इस दौरान भारतीय सेना के शहीद हुए बहादुर जवानों को स्थानीय लोगों ने दिए जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं चीन की इस नापाक हरकत की निंदा करते हुए इसका मुंहतोड़ जवाब देने की भी केंद्र सरकार से मांग की.

ये भी पढ़ें: वीरभूमि हिमाचल को अंकुश ठाकुर की शहादत पर गर्व: अनुराग ठाकुर

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शहीद स्मारक पर भारत-चीन विवाद में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सेना से सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच सहित स्थानीय लोगों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दीए जलाकर देश पर कुर्बान हुए इन शहीदों को शत शत नमन किया.

इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने कहा कि शहीदों के बलिदान देश हमेशा याद रखेगा. चीन-भारत विवाद के बीच 20 जवानों ने दुश्मन के खिलाफ लोहा लेते हुए देश पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए.

वीडियो रिपोर्ट

आजादी के बाद से ही समय-समय पर भारतीय सेना के जवानों ने देश की अखंडता को बनाए रखने में अपना बलिदान दिया है. उन्होंने शहीदों के परिवारों के प्रति भी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें भी शत-शत नमन किया. साथ ही मौजूद युवाओं को राष्ट्रवाद के प्रति भी प्रेरित किया.

चीनी सामान का करेंगे बहिष्कार, चाइना के खिलाफ निकाला गुस्सा

इस दौरान हिंदू जागरण मंच के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने देशभक्ति से जुड़ी ऐसी पंक्तियों को भी गुनगुनाया, जिससे वहां से गुजर रहे राहगीर भी कुछ पलों के लिए देशभक्ति के जज्बे में नजर आए. यही नहीं इस दौरान चीन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.

हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी मानव शर्मा ने कहा कि चीन ने जो यह नापाक हरकत की है, उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी चीनी सामान का बहिष्कार करेंगे. जवानों की आत्मा शांति के लिए दीए जलाकर प्रार्थना की गई.

चीनी सेना की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए: सुनील शर्मा

इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. सुनील शर्मा ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे ईश्वर से कामना करते हैं कि शहीद जवानों के परिवारों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. जिस तरीके से इन परिवारों ने अपने बहादुर सपूतों को देश के लिए कुर्बान किया है, यह उनके लिए गर्व की बात है. चीनी सेना द्वारा की गई इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए.

कुल मिलाकर जहां इस दौरान भारतीय सेना के शहीद हुए बहादुर जवानों को स्थानीय लोगों ने दिए जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं चीन की इस नापाक हरकत की निंदा करते हुए इसका मुंहतोड़ जवाब देने की भी केंद्र सरकार से मांग की.

ये भी पढ़ें: वीरभूमि हिमाचल को अंकुश ठाकुर की शहादत पर गर्व: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.