ETV Bharat / city

BJP प्रत्याशियों पर फाइनल मंथन आज, कल नामांकन भरेंगे CM जयराम ठाकुर, पढ़ें हिमाचल की खबरें 3 PM - Himachal assembly election 2022

हिमाचल में सत्ता को लेकर रिवाज बदलने का दावा करने वाली भाजपा ने हिमाचल के सियासी रण अपने 68 चुनावी वीरों के चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रही है. बीजेपी आज प्रदेश के सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर सकती है. हालांकि हिमाचल में कुछ टिकट कन्फर्म हैं तो वहीं, कई नेताओं की टिकट पर माथापच्ची जारी है. टिकट को लेकर बीजेपी का फॉर्मूला क्या है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Himachal BJP Candidate list)

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की खबरें
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:01 PM IST

BJP प्रत्याशियों पर फाइनल मंथन आज, 20 से 22 टिकटों पर तलवार, ऐसे चुने जाएंगे 68 उम्मीदवार

हिमाचल में सत्ता को लेकर रिवाज बदलने का दावा करने वाली भाजपा ने हिमाचल के सियासी रण अपने 68 चुनावी वीरों के चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रही है. बीजेपी आज प्रदेश के सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर सकती है. हालांकि हिमाचल में कुछ टिकट कन्फर्म हैं तो वहीं, कई नेताओं की टिकट पर माथापच्ची जारी है. टिकट को लेकर बीजेपी का फॉर्मूला क्या है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Himachal BJP Candidate list)

कल नामांकन भरेंगे CM जयराम ठाकुर, पहले लेंगे देवी देवताओं का आशीर्वाद
हिमाचल प्रदेश नामांकन भरने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल 19 अक्टूबर को अपना नामांकन भरेंगे. दोपहर 2:20 बजे सीएम SDM कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन (CM Jairam Nomination) दाखिल करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

महेश्वर सिंह ने बेटे के लिए भी मांगा टिकट, पार्टी बोली: एक को ही मिलेगा मौका

विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को लेकर जहां टिकट के चाहवान लगता हाईकमान से संपर्क साध रहे हैं, तो वहीं भाजपा भी इस चुनाव में परिवारवाद को बढ़ावा न देने की बात कह रही है. ऐसे में कुल्लू जिले की कुल्लू व बंजार विधानसभा सीट से भाजपा की परिवारवाद की बात को पूरा करना काफी मुश्किल होगा. क्योंकि कुल्लू से राजपरिवार के मुखिया महेश्वर सिंह ने टिकट की दावेदारी पेश की है. वहीं, बंजार विधानसभा से उनके छोटे बेटे हितेश्वर सिंह ने भी चुनावी ताल ठोकी है. पढ़ें पूरी खबर...

सोलन सदर सीट: ससुर दामाद या फिर वो... क्या महिला को मैदान में उतारेगी BJP ?

बीजेपी आलाकमान के 'कार्यकर्ता रायशुमारी' फॉर्मूले के तहत प्रत्याशियों के चयन के लिए कराई गई वोटिंग के बाद सोलन सदर सीट का माहौल गरमा गया है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बीजेपी इस बार किसी महिला कैंडिडेट को मैदान में उतार सकती है. तो वहीं, कांग्रेस में एक फिर कर्नल (सेवानिवृत्त) धनीराम शांडिल पर भरोसा जता रही है. (solan sadar assembly seat political equation)

सुक्खू और राणा 21 को भरेंगे नामांकन, 20 को लखनपाल दायर करेंगे पर्चा, भोरंज में सुरेश का नाम लगभग तय
हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू 21 अक्टूबर को नामांकन पत्र भरेंगे. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा भी 21 अक्टूबर को ही नामांकन पत्र दायर करेंगे और बड़सर से कांग्रेसी विधायक इंद्र दत्त लखन पाल 20 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. (Nomination date Himachal assembly election).

बिना कर्ज के सरकार चलाने का मास्टर प्लान बताएं कांग्रेसी- MLA अनिल शर्मा

मंडी विधायक अनिल शर्मा ने सरकार के कर्ज को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा कर रहे हैं लेकिन कोई भी सरकार बिना कर्ज के नहीं चली और ना ही चल सकती है. ऐसे में कांग्रेसी बिना कर्च के सरकार चलाने का मास्टर प्लान बताए.

कैसे काम करती है देश की पहली पेपरलेस विधानसभा, छह देशों के शिष्टमंडल ने देखी हिमाचल की ई-विधान प्रणाली

हिमाचल प्रदेश विधानसभा को अगस्त 2014 में देश की पहली ई-विधान सभा बनने का (e assembly of Himachal) गौरव हासिल हुआ था. पेपरलेस प्रणाली से हर साल छह हजार से अधिक पेड़ कटने से बचते हैं और सालाना 15 करोड़ रुपए की बचत होती है. विधानसभा की सारी कार्यवाही अब मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध करवा दी जाती है. विधानसभा में पेश होने वाले विधेयक व अन्य दस्तावेज सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही मोबाइल ऐप पर (HIMACHAL PAPERLESS ASSEMBLY) उपलब्ध होते हैं.

हिमाचल युवा कांग्रेस अनुशासन में रहकर करे काम, बगावत करने वालों से नहीं डरती कांग्रेस: सुक्खू

प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बगावत करने वालों से पार्टी डरती नहीं है. (himachal youth congress)

परिवारवाद को बनाकर हथियार, भाजपा का कांग्रेस पर वार, क्या बदलेगा हिमाचल में रिवाज

हिमाचल में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाने साध रहे हैं. भाजपा के नेता कांग्रेस को नेतृत्वहीन पार्टी बता रहे हैं. भाजपा का मानना है कि कांग्रेस देश ही नहीं बल्कि हिमाचल में भी मां-बेटे की पार्टी बन कर रह गई है. भाजपा के नेता तो ये सब कह ही रहे हैं, लेकिन दशकों से कांग्रेस पार्टी में रहे हर्ष महाजन ने भी भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के अंदर की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कर्ज का 'घी' पी रहा हिमाचल, वीरभद्र सरकार ने 19,200 करोड़ तो जयराम ने लिया 19,498 करोड़ का लोन

हिमाचल में बीेजपी और कांग्रेस की सरकार बारी-बारी से रही है लेकिन कर्ज के लेकर दोनों दल एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करते हैं. कांग्रेस आरोप लगाती है कि बीजेपी ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया. तो वहीं, हिमाचल के कर्ज के लिए बीजेपी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराती है. आंकड़ों से समझते हैं कर्ज का मर्ज...

BJP प्रत्याशियों पर फाइनल मंथन आज, 20 से 22 टिकटों पर तलवार, ऐसे चुने जाएंगे 68 उम्मीदवार

हिमाचल में सत्ता को लेकर रिवाज बदलने का दावा करने वाली भाजपा ने हिमाचल के सियासी रण अपने 68 चुनावी वीरों के चयन में फूंक-फूंककर कदम रख रही है. बीजेपी आज प्रदेश के सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर सकती है. हालांकि हिमाचल में कुछ टिकट कन्फर्म हैं तो वहीं, कई नेताओं की टिकट पर माथापच्ची जारी है. टिकट को लेकर बीजेपी का फॉर्मूला क्या है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Himachal BJP Candidate list)

कल नामांकन भरेंगे CM जयराम ठाकुर, पहले लेंगे देवी देवताओं का आशीर्वाद
हिमाचल प्रदेश नामांकन भरने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल 19 अक्टूबर को अपना नामांकन भरेंगे. दोपहर 2:20 बजे सीएम SDM कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन (CM Jairam Nomination) दाखिल करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

महेश्वर सिंह ने बेटे के लिए भी मांगा टिकट, पार्टी बोली: एक को ही मिलेगा मौका

विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) को लेकर जहां टिकट के चाहवान लगता हाईकमान से संपर्क साध रहे हैं, तो वहीं भाजपा भी इस चुनाव में परिवारवाद को बढ़ावा न देने की बात कह रही है. ऐसे में कुल्लू जिले की कुल्लू व बंजार विधानसभा सीट से भाजपा की परिवारवाद की बात को पूरा करना काफी मुश्किल होगा. क्योंकि कुल्लू से राजपरिवार के मुखिया महेश्वर सिंह ने टिकट की दावेदारी पेश की है. वहीं, बंजार विधानसभा से उनके छोटे बेटे हितेश्वर सिंह ने भी चुनावी ताल ठोकी है. पढ़ें पूरी खबर...

सोलन सदर सीट: ससुर दामाद या फिर वो... क्या महिला को मैदान में उतारेगी BJP ?

बीजेपी आलाकमान के 'कार्यकर्ता रायशुमारी' फॉर्मूले के तहत प्रत्याशियों के चयन के लिए कराई गई वोटिंग के बाद सोलन सदर सीट का माहौल गरमा गया है. सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि बीजेपी इस बार किसी महिला कैंडिडेट को मैदान में उतार सकती है. तो वहीं, कांग्रेस में एक फिर कर्नल (सेवानिवृत्त) धनीराम शांडिल पर भरोसा जता रही है. (solan sadar assembly seat political equation)

सुक्खू और राणा 21 को भरेंगे नामांकन, 20 को लखनपाल दायर करेंगे पर्चा, भोरंज में सुरेश का नाम लगभग तय
हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू 21 अक्टूबर को नामांकन पत्र भरेंगे. हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा भी 21 अक्टूबर को ही नामांकन पत्र दायर करेंगे और बड़सर से कांग्रेसी विधायक इंद्र दत्त लखन पाल 20 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. (Nomination date Himachal assembly election).

बिना कर्ज के सरकार चलाने का मास्टर प्लान बताएं कांग्रेसी- MLA अनिल शर्मा

मंडी विधायक अनिल शर्मा ने सरकार के कर्ज को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के प्रत्याशी 300 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा कर रहे हैं लेकिन कोई भी सरकार बिना कर्ज के नहीं चली और ना ही चल सकती है. ऐसे में कांग्रेसी बिना कर्च के सरकार चलाने का मास्टर प्लान बताए.

कैसे काम करती है देश की पहली पेपरलेस विधानसभा, छह देशों के शिष्टमंडल ने देखी हिमाचल की ई-विधान प्रणाली

हिमाचल प्रदेश विधानसभा को अगस्त 2014 में देश की पहली ई-विधान सभा बनने का (e assembly of Himachal) गौरव हासिल हुआ था. पेपरलेस प्रणाली से हर साल छह हजार से अधिक पेड़ कटने से बचते हैं और सालाना 15 करोड़ रुपए की बचत होती है. विधानसभा की सारी कार्यवाही अब मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध करवा दी जाती है. विधानसभा में पेश होने वाले विधेयक व अन्य दस्तावेज सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही मोबाइल ऐप पर (HIMACHAL PAPERLESS ASSEMBLY) उपलब्ध होते हैं.

हिमाचल युवा कांग्रेस अनुशासन में रहकर करे काम, बगावत करने वालों से नहीं डरती कांग्रेस: सुक्खू

प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि बगावत करने वालों से पार्टी डरती नहीं है. (himachal youth congress)

परिवारवाद को बनाकर हथियार, भाजपा का कांग्रेस पर वार, क्या बदलेगा हिमाचल में रिवाज

हिमाचल में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस और भाजपा में वार-पलटवार का दौर जारी है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर जमकर निशाने साध रहे हैं. भाजपा के नेता कांग्रेस को नेतृत्वहीन पार्टी बता रहे हैं. भाजपा का मानना है कि कांग्रेस देश ही नहीं बल्कि हिमाचल में भी मां-बेटे की पार्टी बन कर रह गई है. भाजपा के नेता तो ये सब कह ही रहे हैं, लेकिन दशकों से कांग्रेस पार्टी में रहे हर्ष महाजन ने भी भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के अंदर की पोल खोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

कर्ज का 'घी' पी रहा हिमाचल, वीरभद्र सरकार ने 19,200 करोड़ तो जयराम ने लिया 19,498 करोड़ का लोन

हिमाचल में बीेजपी और कांग्रेस की सरकार बारी-बारी से रही है लेकिन कर्ज के लेकर दोनों दल एक दूसरे को कटघरे में खड़ा करते हैं. कांग्रेस आरोप लगाती है कि बीजेपी ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया. तो वहीं, हिमाचल के कर्ज के लिए बीजेपी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराती है. आंकड़ों से समझते हैं कर्ज का मर्ज...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.