ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - hotel caught fire in Baldeyan

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में लोगों ने आम बजट से खासी उम्मीदें लगा रखी हैं. जिला शिमला में दो अलग-अलग जगहों से आगजनी की घटनाएं सामने (arson cases in shimla district) आई हैं. केंद्र की सरकारें पहाड़ी राज्य हिमाचल में रेल विस्तार को लेकर उदासीन रही हैं, लेकिन पूरे हिमाचल में रेल विस्तार (railway expansion in himachal) के लिए केंद्र की कोई दूरगामी योजना नहीं दिखाई देती. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 11:02 AM IST

UNION BUDGET 2022: अनुराग ठाकुर के गृह जिला में कारोबारियों और युवाओं को आम बजट से राहत की उम्मीद

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में लोगों ने आम बजट से खासी उम्मीदें लगा रखी हैं. कोरोना काल में लोग एक तरफ राहत की उम्मीद भी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोजगार और नए काम धंधों में राहत दिए जाने की भी आस लगाई जा रही है. व्यापारी वर्ग (hamirpur businessman on union budget) को उम्मीद है कि टैक्स प्रणाली को और सरल किया जाएगा तथा उन्हें करों में राहत प्रदान की जाएगी.

शिमला में दो जगह भीषण अग्निकांड, 1 व्यक्ति झुलसा...लाखों का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में सर्दियां के दौरान आगजनी के मामले बढ़ जाते हैं. जिला शिमला में दो अलग-अलग जगहों से आगजनी की घटनाएं सामने (arson cases in shimla district) आई हैं. पहला मामला मशोबरा के बलदेया (hotel caught fire in Baldeyan) है. वहीं, दूसरा मामला चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननहार (fire in gram panchayat nanhar) का है.

अटल और मोदी के दूसरे घर हिमाचल में हांफ रही रेल, बजट में मिलते हैं सिर्फ आश्वासन

केंद्र की सरकारें पहाड़ी राज्य हिमाचल में रेल विस्तार को लेकर उदासीन रही हैं, लेकिन पूरे हिमाचल में रेल विस्तार (railway expansion in himachal) के लिए केंद्र की कोई दूरगामी योजना नहीं दिखाई देती. आजादी के बाद केंद्र की सरकारों ने हिमाचल में रेल नेटवर्क (himachal rail network) का विस्तार करने में खास ध्यान नहीं दिया, जबकि हिमाचल में पर्यटन (tourism in himachal) और औद्योगिक विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए रेल विस्तार बहुत जरूरी है.

8 साल में 80 किलोमीटर चली भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन, वक्त पर पूरी हो पाएगी योजना ?

भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन (Bhanupali Bilaspur Leh Rail Line) का कार्य तय समय पर पुरा होता नजर नही आ रहा है. हालांकि इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 2025 तक है, लेकिन 465 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन में अभी 80 किलोमीटर का ही कार्य पूरा हो पाया है. वहीं, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया धीमी होने के चलते इस कार्य में और देरी हो रही है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 83, 360 करोड़ रूपये खर्च होने हैं. जबकि, पूरी रेल लाइन पर 74 सुरंगें, 124 बड़े पुल और 396 पुलिया बनेगी.

नग्गर कैसल किला: हिमाचल का एक ऐसा किला जिसमें एक भी कील का नहीं हुआ इस्तेमाल

हिमाचल के पर्यटन स्थल (tourist destination of himachal) दूनिया भर में मशहूर हैं. देश-विदेश से हर साल लाखों सैलानी यहां पहुंचते हैं. कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से 20 किमी. दूर पर मौजूद नग्गर कैसल किला (naggar kaisal fort) भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. 16वीं शताब्दी में बने इस किले में एक भी लोहे की कील का इस्तेमाल नहीं हुआ है. इतना ही नहीं, साल 1905 में आए विनाशकारी भूकंप भी इस किले को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका. यहां आने वाले सैलानी इसकी निर्माण शैली के दीवाने हैं.

बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच हिमाचल में स्कूल खुलने चाहिए?

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं 31 जनवरी को जयराम कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है. कोरोना के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए कैबिनेट बैठक में सरकार नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक फरवरी से स्कूल बुलाने पर बड़ा फैसला ले (school opening in Himachal) सकती है. सरकार क्या फैसला लेती है ये तो देखना होगा लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि क्या अभिभावक (parents on school opening in Himachal) अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं या नहीं?

हिमाचल में कोरोना का कहर: बीते 4 हफ्ते में 38,781 केस, 101 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले बेहद चिंतनीय है. बात अगर जनवरी माह की करें (new corona cases in himachal) तो इस महीने कोरोना के 38781 मामले सामने आए हैं और इस महीने 101 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. किस हफ्ते कोरोना के कितने मामले आए ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी के समय पक्ष-विपक्ष बन जाते हैं दोस्त! जानिए सीएम समेत विधायकों की कितनी है सैलरी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 विधायक हैं. इनमें से 76 फीसदी करोड़पति (Salary of MLAs in Himachal) हैं. हिमाचल के सबसे अमीर विधायकों में टॉप पर चौपाल (Richest MLA of Himachal) के बलवीर सिंह वर्मा हैं. उनके पास सबसे अधिक 90.73 करोड़ की चल एवं अचल संपति है, फिर शिमला ग्रामीण के विधायक व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का नाम आता है. इस तरह 76 फीसदी विधायक करोड़पति हैं. 52 विधायक करोड़ों में खेल रहे हैं बाकी 11 विधायक पचास लाख रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. कुल 5 विधायकों की संपत्ति पचास लाख रुपए से कम है.

उत्तराखंड और पंजाब चुनाव में ड्यूटी देगी हिमाचल पुलिस, चुनाव आयोग ने की तैनाती

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड और पंजाब चुनाव में (Uttarakhand and Punjab elections 2022) हिमाचल पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी भी ड्यूटी के लिए भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस की व्यवसायिक क्षमता, कार्यकुशलता और पूर्व में विभिन्न राज्यों में हुए चुनावों के दौरान निष्पक्ष रूप से निर्वहन किए गए महत्वपूर्ण दायित्वों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा यह तैनाती की गई है.

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कुछ इस तरह पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस को किया याद

देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की आज पुण्यतिथि है. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन 29 जनवरी 2019 को हुआ था. पूर्व रक्षामंत्री की पुण्यतिथि पर करगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका के सिएरा लियोन में हुए ऑपरेशन खुखरी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ये भी पढ़ें: सीएम ने दिए हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत, कहा- यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगा फैसला

UNION BUDGET 2022: अनुराग ठाकुर के गृह जिला में कारोबारियों और युवाओं को आम बजट से राहत की उम्मीद

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिला हमीरपुर में लोगों ने आम बजट से खासी उम्मीदें लगा रखी हैं. कोरोना काल में लोग एक तरफ राहत की उम्मीद भी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोजगार और नए काम धंधों में राहत दिए जाने की भी आस लगाई जा रही है. व्यापारी वर्ग (hamirpur businessman on union budget) को उम्मीद है कि टैक्स प्रणाली को और सरल किया जाएगा तथा उन्हें करों में राहत प्रदान की जाएगी.

शिमला में दो जगह भीषण अग्निकांड, 1 व्यक्ति झुलसा...लाखों का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में सर्दियां के दौरान आगजनी के मामले बढ़ जाते हैं. जिला शिमला में दो अलग-अलग जगहों से आगजनी की घटनाएं सामने (arson cases in shimla district) आई हैं. पहला मामला मशोबरा के बलदेया (hotel caught fire in Baldeyan) है. वहीं, दूसरा मामला चौपाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ननहार (fire in gram panchayat nanhar) का है.

अटल और मोदी के दूसरे घर हिमाचल में हांफ रही रेल, बजट में मिलते हैं सिर्फ आश्वासन

केंद्र की सरकारें पहाड़ी राज्य हिमाचल में रेल विस्तार को लेकर उदासीन रही हैं, लेकिन पूरे हिमाचल में रेल विस्तार (railway expansion in himachal) के लिए केंद्र की कोई दूरगामी योजना नहीं दिखाई देती. आजादी के बाद केंद्र की सरकारों ने हिमाचल में रेल नेटवर्क (himachal rail network) का विस्तार करने में खास ध्यान नहीं दिया, जबकि हिमाचल में पर्यटन (tourism in himachal) और औद्योगिक विकास की रफ्तार को और तेज करने के लिए रेल विस्तार बहुत जरूरी है.

8 साल में 80 किलोमीटर चली भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन, वक्त पर पूरी हो पाएगी योजना ?

भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेल लाइन (Bhanupali Bilaspur Leh Rail Line) का कार्य तय समय पर पुरा होता नजर नही आ रहा है. हालांकि इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य 2025 तक है, लेकिन 465 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन में अभी 80 किलोमीटर का ही कार्य पूरा हो पाया है. वहीं, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया धीमी होने के चलते इस कार्य में और देरी हो रही है. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 83, 360 करोड़ रूपये खर्च होने हैं. जबकि, पूरी रेल लाइन पर 74 सुरंगें, 124 बड़े पुल और 396 पुलिया बनेगी.

नग्गर कैसल किला: हिमाचल का एक ऐसा किला जिसमें एक भी कील का नहीं हुआ इस्तेमाल

हिमाचल के पर्यटन स्थल (tourist destination of himachal) दूनिया भर में मशहूर हैं. देश-विदेश से हर साल लाखों सैलानी यहां पहुंचते हैं. कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से 20 किमी. दूर पर मौजूद नग्गर कैसल किला (naggar kaisal fort) भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. 16वीं शताब्दी में बने इस किले में एक भी लोहे की कील का इस्तेमाल नहीं हुआ है. इतना ही नहीं, साल 1905 में आए विनाशकारी भूकंप भी इस किले को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सका. यहां आने वाले सैलानी इसकी निर्माण शैली के दीवाने हैं.

बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच हिमाचल में स्कूल खुलने चाहिए?

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं 31 जनवरी को जयराम कैबिनेट की बैठक भी प्रस्तावित है. कोरोना के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए कैबिनेट बैठक में सरकार नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक फरवरी से स्कूल बुलाने पर बड़ा फैसला ले (school opening in Himachal) सकती है. सरकार क्या फैसला लेती है ये तो देखना होगा लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि क्या अभिभावक (parents on school opening in Himachal) अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं या नहीं?

हिमाचल में कोरोना का कहर: बीते 4 हफ्ते में 38,781 केस, 101 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले बेहद चिंतनीय है. बात अगर जनवरी माह की करें (new corona cases in himachal) तो इस महीने कोरोना के 38781 मामले सामने आए हैं और इस महीने 101 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. किस हफ्ते कोरोना के कितने मामले आए ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में वेतन और भत्तों में बढ़ोतरी के समय पक्ष-विपक्ष बन जाते हैं दोस्त! जानिए सीएम समेत विधायकों की कितनी है सैलरी

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 विधायक हैं. इनमें से 76 फीसदी करोड़पति (Salary of MLAs in Himachal) हैं. हिमाचल के सबसे अमीर विधायकों में टॉप पर चौपाल (Richest MLA of Himachal) के बलवीर सिंह वर्मा हैं. उनके पास सबसे अधिक 90.73 करोड़ की चल एवं अचल संपति है, फिर शिमला ग्रामीण के विधायक व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह का नाम आता है. इस तरह 76 फीसदी विधायक करोड़पति हैं. 52 विधायक करोड़ों में खेल रहे हैं बाकी 11 विधायक पचास लाख रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. कुल 5 विधायकों की संपत्ति पचास लाख रुपए से कम है.

उत्तराखंड और पंजाब चुनाव में ड्यूटी देगी हिमाचल पुलिस, चुनाव आयोग ने की तैनाती

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड और पंजाब चुनाव में (Uttarakhand and Punjab elections 2022) हिमाचल पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी भी ड्यूटी के लिए भेजे जाएंगे. उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस की व्यवसायिक क्षमता, कार्यकुशलता और पूर्व में विभिन्न राज्यों में हुए चुनावों के दौरान निष्पक्ष रूप से निर्वहन किए गए महत्वपूर्ण दायित्वों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग द्वारा यह तैनाती की गई है.

ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने कुछ इस तरह पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस को किया याद

देश के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की आज पुण्यतिथि है. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन 29 जनवरी 2019 को हुआ था. पूर्व रक्षामंत्री की पुण्यतिथि पर करगिल हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका के सिएरा लियोन में हुए ऑपरेशन खुखरी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

ये भी पढ़ें: सीएम ने दिए हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत, कहा- यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगा फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.