पांवटा साहिबः उपमंडल पावटा साहिब के तारूवाला स्थित ट्रक यूनियन में गाड़ियों से डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में लोगों ने रंगे हाथों तीन लोगों को गाड़ियों से डीजल चोरी करते हुआ पकड़ा है. लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी और आरोपियों को पुलिस के हवाले किया.
इस बारे में जानकारी देते हुए सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नारंग ने बताया कि तीन लोगों को यूनियन में डीजल चोरी के आरोप में लोगों ने पकड़ा है. इस बारे में पुलिस को भी बताया गया है और पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.
उन्होंने कहा कि पहले भी यूनियन से डीजल चोरी होने के मामले सामने आए हैं. इस बार लोग अलर्ट थे. ऐसे में आरोपियों को रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ा है. उन्होंने बताया कि डीजल चोरी करने पहुंचे आरोपियों के पास बोलेरो गाड़ी है. लोगों ने उनकी गाड़ी से डीजल और अन्य सामान भी बरामद किया है जिससे वे गाड़ियों के डीजल टैंक को खोल कर उससे डीजल चोरी करते हैं.
वहीं, थाना प्रभारी संजय शर्मा ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक यूनियन से जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजकर आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें- मंत्री राकेश पठानिया का विपक्ष पर जुबानी हमला, बोले: नेता प्रतिपक्ष अग्निहोत्री में आ गई नकारात्मकता
ये भी पढ़ें- हिमाचल में एग्जाम के लिए तैयार शिक्षा विभाग, हर कॉलेज कैंपस किए जा रहे हैं सेनिटाइज