नाहन: बूढ़ी दिवाली (Himachal Budhi Diwali) के अवसर पर जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के नाया गांव में शुनकुटा बिरादरी (Shunkuta Biradari Sirmaur) मिलन समारोह (Shunkuta Conference Nahan Sirmaur) आयोजित किया गया. इस ऐतिहासिक मिलन समारोह में जिला सिरमौर के अलावा उत्तराखंड और शिमला जिला के शुनकुटा बिरादरी के 73 गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.
नाया में आयोजित इस शुनकुटा बंधु मिलन समारोह में शुनकुटा बिरादरी के उत्थान को लेकर कई लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही इस समारोह में कई ऐतिहासिक निर्णय भी लिए गए, जिसमें सबसे अहम निर्णय लिया गया कि शुनकुटा बिरादरी का कोई भी व्यक्ति शराब का सेवन नहीं करेगा. यदि कोई शुनकुटा बिरादरी से संबंधित व्यक्ति शराब का सेवन करते हुए पाया जाता है, तो उसे न केवल आर्थिक दंड दिया जाएगा, बल्कि उसे बिरादरी से बाहर भी किया जा सकता है.
नाया में आयोजित शुनकुटा समारोह (Shunkuta Conference Nahan Sirmaur) में दो राज्यों के 73 गांव के करीब 1200 से अधिक शुनकुटा बंधुओं ने हिस्सा लिया. इस समारोह में शिरगुल महाराज की उपासना के साथ-साथ विजिट महाराज की उपासना को लेकर भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई. साथ ही चूड़धार के मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया गया.
अमर सिंह शर्मा बने शुनकुटा बंधु सेवा समिति के पहले अध्यक्ष: वहीं, नाया गांव में आयोजित शुनकुटा बिरादरी मिलन समारोह में शुनकुटा बंधु सेवा समिति का गठन किया गया, जिसमें सराहा से प्रदीप भंडारी को समिति मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया. इस मौके पर अमर सिंह शर्मा नया को चुटकुला बंधु सेवा समिति का पहला अध्यक्ष बनाया गया है.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष में रामलाल शर्मा च्यामा, सुरेश उनियाल चांजूई, लाइक राम भंडारी सराहा, सुखराम पूर्व प्रधान गाता मंडवाच, डॉ. सुखराम कांडो, जबकि महासचिव के पद पर डॉ. शिव भारद्वाज टिकरी को मनोनित किया गया. शुनकुटा बंधु सेवा समिति में चार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिनमें ईश्वरदास शर्मा सनाई पंझोता, लायक राम शर्मा अजरोली, उदय भारद्वाज डुडोग, चमन लाल शर्मा चामला रेणुका, जबकि सुनील भारद्वाज छछेती को समिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया है. मदन शर्मा देवथल, आत्माराम शर्मा मिल्हा, दुर्गा दत्त शर्मा टिकरी और मनोज कुमार गोरोवा को मुख्य सलाहकार बनाया गया है. कानूनी सलाहकार जगत राम शर्मा कांडों को बनाया गया है.
प्रेस सचिव डॉ. रमेश पहाड़िया नाया और संजीव शर्मा चौपाल बनाए गए है, जबकि सोशल मीडिया का प्रभार सुरेंद्र शर्मा कजवा, सुरेश शर्मा गौरवा, राज भारद्वाज नाया और सुरेंद्र सुन कोटा बनाए गए हैं. नवनियुक्त अध्यक्ष अमर सिंह शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही शुनकुटा बंधु सेवा समिति की एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें शुनकुटा बिरादरी के उत्थान को लेकर कई निर्णय पर मुहर लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में छात्रों की होगी स्किल मैपिंग, अगले सेशन से मल्टी डिसिप्लिनरी होंगे कॉलेज