नाहनः पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में सिरमौर जिला में मतदान प्रक्रिया चल रही है. सुबह से ही जिले में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. मतदान को लेकर उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर 12 बजे तक जिला भर में 44 प्रतिशत मतदान दर्ज हो चुका है.
88 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया
पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में सिरमौर जिला की 88 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया चल रही है. मतदान के लिए जिला में 540 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. इन मतदान केंद्रों में 154 सामान्य मतदान केंद्र, 179 संवेदनशील, जबकि 7 अति संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल है. जिला में आज नाहन विकासखंड की 12 , पांवटा विकासखंड की 26, पच्छाद की 12, संगड़ाह विकासखंड की 15, राजगढ़ विकासखंड की 11, जबकि शिलाई विकासखंड की 12 पंचायतों में मतदान हो रहा है. बातचीत में युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने केवल क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट देने की बात कही.
युवा मतदाता उत्साहित
मतदान को लेकर पहली बार वोट करें युवा मतदाता उत्साहित है. इनका कहना है कि वह पहली बार वोट कर रहे हैं और एक पढ़े-लिखे और युवा प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं, वहीं अन्य लोगों ने बताया कि मतदान के जरिये वह एक अच्छे उम्मीदवार को चुनना चाहते हैं, ताकि गांव व पंचायत का विकास हो.
कुल मिलाकर जिला भर में गांव की संसद चुनने के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भरपूर उत्साह देखा जा रहा है और मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलेगी.
ये भी पढ़ें- खुद को पंचायत चुनाव का किंग बता रहे बीजेपी-कांग्रेस, एक दूसरे को बता रहे फिसड्डी