नाहन: पच्छाद उपमंडल के तहत सराहां अस्पताल को कोरोना सेकेंडरी केयर अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है. अस्पताल बाजार के बींचो बीच स्थित है. क्षेत्रवासियों ने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है. पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने लोगों को आश्वासन दिया है कि सरकार के समक्ष यह मामला उठाया जाएगा.
सराहां पंचायत के प्रधान नरेंद्र कुमार ने कहा कि क्षेत्रवासी मुश्किल की इस घड़ी में सरकार के साथ है, लेकिन सराहां अस्पताल में खोले गए कोरोना सेकेंडरी केयर अस्पताल को थोड़ी दूर शिफ्ट किया जाए. सराहां अस्पताल बाजार व रिहायशी इलाकों के बीचों-बीच स्थित है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.
साथ ही सराहां 30 पंचायतों का केंद्र बिंदु है. ऐसे में लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ेगा. उनकी मांग है कि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करें. बाग पशोग पंचायत के प्रधान प्रकाश भाटिया ने भी मुख्यमंत्री से मांग की है कि सराहां अस्पताल को कोरोना सेकेंडरी केयर अस्पताल में तब्दील करने के फैसले पर पुर्नविचार किया जाए और इससे आबादी के क्षेत्र से बाहर कहीं और शिफ्ट किया जाए.
वहीं, क्षेत्रवासियों की मांग पर विधायक रीना कश्यप ने सराहां की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है और लोग संयम बनाए रखें. उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा. इस बारे में फोन पर भी चर्चा हुई है और 14 अप्रैल को व्यक्तिगत तौर पर भी उनसे मिलकर मामले का समाधान निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में पेंशनरों को बड़ी राहत, डाक विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था