ETV Bharat / city

नाहन: कांग्रेस के धरने से 24 घंटे पहले शुरू हुई खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत, बिंदल ने लिया जायजा - former assembly speaker

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में सड़कों की खस्ता हालत को लेकर 8 अक्टूबर को कांग्रेस ने धरने का ऐलान किया है. वहीं, धरने से 24 घंटे पहले ही शहर की सड़कों और नालियों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. गुरुवार को इन कार्यों का जायजा लेने के लिए नाहन विधायक राजीव बिंदल पहुंचे थे. इस मौके पर उनके साथ नेशनल हाईवे अथॉरिटी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी में मौजूद थे.

the-work-of-repairing-the-rotten-roads-and-drains-started-in-nahan
फोटो.
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:39 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस द्वारा धरने का ऐलान किया है. वहीं, धरने से ठीक 24 घंटे पहले ही नाहन की बदहाल हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. 8 अक्टूबर को शहर की बदहाल हो चुकी सड़कों को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है, लेकिन उससे पहले ही मानसून में खस्ताहाल हुई सड़कों की मरम्मत का काम गुरुवार को शुरू हो गया है.

नाहन से भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शहर सहित नेशनल हाईवे की मरम्मत शुरू किए गए कार्य का जायजा लिया. साथ ही उम्मीद जताई कि 15 दिनों के भीतर सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. विधायक के साथ लोक निर्माण विभाग व नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. बिंदल ने कहा कि मानसून के चलते शहर सहित नेशनल हाईवे की सड़कों की हालत खराब हो गई थी, जिसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. नाहन से बनेठी तक शिमला नेशनल हाईवे की मरम्मत की कार्य बड़ी तेज गति से चला है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बनेठी से नाहन तक की टारिंग का कार्य पूरा कर दिया जाएगा. शहर में भी जगह-जगह ड्रेमेज की मरम्मत का काम चला है.

बिंदल में बताया कि शहर में भी जहां-जहां इंटरलॉकिंग टाइल्स उबड़ खाबड़ हैं, उन्हें निकाल कर सही किया जाएगा. जहां पर तारकोल से कार्य की जरूरत होगी, वहां तारकोल से कार्य किया जाएगा. इसी तरह नगर परिषद भी जगह-जगह झरने लगाकर पानी की निकासी को सुचारु बनाने का काम करेगी.

विधायक ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रों से शुरू हुए यह कार्य 30 दिनों के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे. इससे इलाके में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. बता दें कि मानसून के दौरान जहां सड़कों की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है, तो वहीं काफी समय से शहर में उबड़-खाबड़ हो चुकी इंटरलॉकिंग टाइल्स भी शहरवासियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज: मौत से जूझ रहा था व्यक्ति, ब्लड मौजूद होने के बावजूद 5 घंटे तक भटकते रहे परिजन

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस द्वारा धरने का ऐलान किया है. वहीं, धरने से ठीक 24 घंटे पहले ही नाहन की बदहाल हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. 8 अक्टूबर को शहर की बदहाल हो चुकी सड़कों को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है, लेकिन उससे पहले ही मानसून में खस्ताहाल हुई सड़कों की मरम्मत का काम गुरुवार को शुरू हो गया है.

नाहन से भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शहर सहित नेशनल हाईवे की मरम्मत शुरू किए गए कार्य का जायजा लिया. साथ ही उम्मीद जताई कि 15 दिनों के भीतर सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. विधायक के साथ लोक निर्माण विभाग व नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी भी मौजूद रहे.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. बिंदल ने कहा कि मानसून के चलते शहर सहित नेशनल हाईवे की सड़कों की हालत खराब हो गई थी, जिसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है. नाहन से बनेठी तक शिमला नेशनल हाईवे की मरम्मत की कार्य बड़ी तेज गति से चला है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि बनेठी से नाहन तक की टारिंग का कार्य पूरा कर दिया जाएगा. शहर में भी जगह-जगह ड्रेमेज की मरम्मत का काम चला है.

बिंदल में बताया कि शहर में भी जहां-जहां इंटरलॉकिंग टाइल्स उबड़ खाबड़ हैं, उन्हें निकाल कर सही किया जाएगा. जहां पर तारकोल से कार्य की जरूरत होगी, वहां तारकोल से कार्य किया जाएगा. इसी तरह नगर परिषद भी जगह-जगह झरने लगाकर पानी की निकासी को सुचारु बनाने का काम करेगी.

विधायक ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रों से शुरू हुए यह कार्य 30 दिनों के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे. इससे इलाके में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. बता दें कि मानसून के दौरान जहां सड़कों की हालत बेहद दयनीय हो चुकी है, तो वहीं काफी समय से शहर में उबड़-खाबड़ हो चुकी इंटरलॉकिंग टाइल्स भी शहरवासियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज: मौत से जूझ रहा था व्यक्ति, ब्लड मौजूद होने के बावजूद 5 घंटे तक भटकते रहे परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.