पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब में सोमवार को यमुना नदी के तट पर भैया दूज के पर्व के अवसर पर प्रदेश के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने मां यमुना की विशाल मूर्ति का शिलान्यास किया. ये मूर्ति हरि युमुना प्रोजेक्ट की ओर से तैयार की जाएगी.
बता दें कि यमुना नदी के किनारे सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. इसी को लेकर यहां मूर्ति सहित अन्य जानकारी स्थापित की जाएगी. इस क्षेत्र को पर्यटन की नजर से भी विकसित किया जाएगा. साथ ही यमुना नदी को साफ रखने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.
हरि यमुना प्रोजेक्ट के महासचिव विकास वालिया ने बताया कि यमुना तट पर 9 फीट ऊंची मां यमुना की मूर्ति बनाई जाएगी और इसके ऊपर कालिंदी पर्वत बनाया जाएगा जिसमें यमुनोत्री से लेकर संगम तक के बारे में जानकारी दी जाएगी. मूर्ति को विशाल और सुंदर बनाया जाएगा, ताकि ये जगह आने वाले श्रद्धालु पर्यटकों को आकर्षित कर सकें. उन्होंने बताया कि एक मान्यता के अनुसार भैया दूज के दिन ही यमराज अपनी बहन यमुना से तिलक लगाने के लिए पहुंचे थे. इसी को देखते हुए आज के पर्व का दिन मूर्ति के शिलान्यास के लिए चुना गया.
वहीं, आर्किटेक्ट रिम्पेश शर्मा ने बताया कि इस मूर्ति कि डिजाइनिंग का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यमुना नदी के तट का पूरा जायजा लिया गया है. वहां का भव्य सुंदर नजारा देखकर वे रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि इस जगह को और रमणीय बनाने के लिए मां यमुना की मूर्ति अति सुंदर बनाई जाएगी, जिससे इस क्षेत्र को पर्यटन को बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़ें- कृषि विभाग की लापरवाही! फूलगोभी का बीज बताकर किसानों को दिए सरसों के बीज