नाहनः प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच उपमंडल संगड़ाह के शिवपुर में एसआईयू नाहन व हरिपुरधार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां लहसुन की फसल के बीच अफीम की खेती बरामद की है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने संगड़ाह थाना में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार संगड़ाह के शिवपुर में एक किसान ने लहसुन की आड़ में अफीम की खेती कर डाली. पुलिस को इस मामले की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद एसआईयू नाहन और पुलिस चौकी हरिपुरधार की संयुक्त टीम में सुमेर सिंह उर्फ सोमदत्त निवासी शिवपुर, तहसील संगड़ाह के मानलीधार स्थित दोगरी (फार्म हाउस) में लहसुन के खेतों के बीच में अफीम उगाई थी. जिसकी पुलिस को सूचना मिली थी.
पुलिस ने मौके पर लहसुन के खेत से अफीम के 25748 पौधे बरामद किए, जिसे मौके पर ही पुलिस टीम के द्वारा उखाड़ा गया. इस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना संगड़ाह में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की इस कार्रवाई में पुलिस टीम का नेतृत्व एसआईयू नाहन के इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह ने किया. टीम में एएसआई गोविंद राम प्रभारी पुलिस चौकी हरिपुरधार, एएसआई रुपिंदर, मुख्य आरक्षी पंकज चंदेल, आरक्षी सन्नी व थानेश्वर सिंह शामिल रहे. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने की है. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिया गया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.