नाहनः सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के तहत नौहराधार इलाके में एक 75 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने इस बारे में पीड़ित महिला की बहू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी मनीष को गिरफतार कर लिया है, जिसे अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी धारा 452, 354, 342, 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. महिला अनुसूचित जाति से संबंधित है. इसीलिए एससी व एसटी एक्ट की धारा को भी शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि यह मामला 30 जून का है. पीड़ित महिला की बहू को रात 12 बजे सास की चीखने की आवाज सुनाई दी थी. महिला का बेटा और बहू महिला के कमरे के बाहर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. दोनों दरवाजा खोलकर अंदर घुसे, तो बुजुर्ग महिला बुरी तरह से डरी हुई थी और उसके कपड़े फटे हुए थे. पीड़ित महिला ने बताया कि युवक दुष्कर्म कर खिड़की से भाग गया.
महिला कुछ बोल नहीं पा रही थी. वारदात से सहमी महिला ने केवल इतना कहा कि एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद महिला की बहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें- CSIR का स्थापना सप्ताह: सीएम बोले- हींग की खेती पर किए गए प्रयास प्रशंसनीय
ये भी पढ़ें- अटल कम्युनिटी चैलेंज प्रतियोगिता में छाया नगवाईं स्कूल का हरीश, देशभर में मिला दूसरा स्थान