पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब पुलिस थाना में सोमवार को लोगों ने निजी कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. कंपनी का मालिक लोगों के साथ ठगी करके गायब होने में कामयाब हो गया है. कंपनी ने 700 परिवारों के साथ 4 करोड़ से अधिक की ठगी की है.
गौरतलब है कि पांवटा साहिब में दर्जनों ऐसी कंपनियां हैं जो लोगों के साथ ठगी करने में सक्रिय हैं. इन कंपनियों के मालिक घर घर जाकर लोगों की आईडी खुलवा कर लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं और लोगों के साथ फ्रॉड करके भाग जाते हैं. पांवटा साहिब थाना में दो दर्जन से अधिक लोगों ने मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि एक कंपनी ने लोगों के साथ 4 करोड़ से अधिक का घोटाला किया और अब फरार हो गए.
लोगों ने पांवटा थाने में मामला दर्ज करवाया है और कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने पैसे वापस करने की मांग की है. लोगों ने बताया कि एक कंपनी है जो साल 2013 से पांवटा साहिब शहर में सक्रिय हैं. पहले कंपनी लोगों को पैसे दे रही थी जिससे की लोगों को कंपनी पर विश्वास हो गया लेकिन अब कंपनी फ्रॉड करके भागने में कामयाब हो गई है.
डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ठगी का मामला पांवटा साहिब थाने में दर्ज किया गया है. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि ऐसी कंपनियों से दूर रहें और कोई भी कंपनी उनके घर तक पहुंचती है तो उन कंपनियों की सूचना पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें: यहां समय बताने के लिए कभी चलती थी तोप! आवाज सुनकर लोग निपटाते थे अपना काम