ETV Bharat / city

लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को मिली राहत, 42 अवैध कनेक्शनों को भी काटा

सिरमौर के कफोटा में बिजली विभाग ने लो वोल्टेज की समस्या को हल किया और साथ ही छापेमारी कर 42 अवैध चल रहे कनेक्शनों को भी काटा है. लो वोल्टेज की परेशानी से समाधान मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.

low voltage problem at kafota
low voltage problem at kafota
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 3:42 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में शिलाई क्षेत्र के कफोटा में लंबे समय से चल रही लो वोल्टेज की समस्या का बिजली विभाग ने हल कर दिया है. इस दौरान छापेमारी कर 42 अवैध चल रहे कनेक्शनों को भी काटा गया. वहीं, लो वोल्टेज की परेशानी से समाधान मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.

गौरतलब है कि सोमवार को बिजली की समस्या से परेशान महिलाओं ने कफोटा बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया था. महिलाओं का कहना था कि पिछले 20 दिनों से लो वोल्टेज और बार-बार कट लग रहे हैं. महिलाओं ने विभाग के अधिकारियों से लो वोल्टेज की समस्या को जल्द हल करने की मांग की थी.

वीडियो.

इस खबर के प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया और बिजली विभाग की टीम ने वोल्टेज की समस्या लोगों दूर की. इस बारे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि बिजली विभाग टीम ने कफोटा पहुंच कर लो वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त किया.

अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस दौरान 42 अवैध चल रहे अवैध कनेक्शनों को भी काटा गया है. उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शनों से लोड बढ़ जाता है और ऐसे में बिजली की आपूर्ति करने में परेशानियां पैदा हो जाती हैं. विभाग इन परेशानियों को हल करने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर से भरमौर तक कमल खिलाना है...चापलूसों को हटाना है: बिंदल

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में शिलाई क्षेत्र के कफोटा में लंबे समय से चल रही लो वोल्टेज की समस्या का बिजली विभाग ने हल कर दिया है. इस दौरान छापेमारी कर 42 अवैध चल रहे कनेक्शनों को भी काटा गया. वहीं, लो वोल्टेज की परेशानी से समाधान मिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.

गौरतलब है कि सोमवार को बिजली की समस्या से परेशान महिलाओं ने कफोटा बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया था. महिलाओं का कहना था कि पिछले 20 दिनों से लो वोल्टेज और बार-बार कट लग रहे हैं. महिलाओं ने विभाग के अधिकारियों से लो वोल्टेज की समस्या को जल्द हल करने की मांग की थी.

वीडियो.

इस खबर के प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया और बिजली विभाग की टीम ने वोल्टेज की समस्या लोगों दूर की. इस बारे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि बिजली विभाग टीम ने कफोटा पहुंच कर लो वोल्टेज की समस्या को दुरुस्त किया.

अधिशासी अभियंता ने बताया कि इस दौरान 42 अवैध चल रहे अवैध कनेक्शनों को भी काटा गया है. उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शनों से लोड बढ़ जाता है और ऐसे में बिजली की आपूर्ति करने में परेशानियां पैदा हो जाती हैं. विभाग इन परेशानियों को हल करने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें- सिरमौर से भरमौर तक कमल खिलाना है...चापलूसों को हटाना है: बिंदल

Intro:ईटीवी भारत की खबर का हुआ बड़ा असर
खबर प्रकाशित होने के बाद जागा बिजली विभाग पांवटा से पहुची टीम
लो वोल्टेज की समस्या से महिलाओं को मिला निजात
Body:
जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के अंतर्गत कफोटा में बिजली की लो वोल्टेज के विकराल समस्या से परेशान महिलाओं ने सोमवार सुबह कफोट बिजली विभाग के दफ्तर में जाकर घेराव किया विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से सख्त कार्यवाही की मांग भी की महिलाओं का कहना था कि पिछले 20 दिनों से लो वोल्टेज और बार बार कट लगने की समस्या से महिलाओं को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी घरेलू कार्य बाधित हो रहे थे छात्रों को पठन-पाठन में समस्या उत्पन्न होती थी मोमबत्ती के सहारे घरेलू कार्य करने को मजबूर थी जैसे हमारे चैनल ने खबर को प्रमुखता से उठाया खबर के प्रकाशित होने के बाद ही बिजली विभाग जागा शिमला व जिला अधिकारी की टीम कफोटा बाजार में पहुंचे लो वोल्टेज की समस्या लोगों की दूर की इसके साथ साथ अवैध चल रहे बिजली के कनेक्शन पर भी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है


Conclusion:बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दर्शन सिंह ने बताया कि बिजली विभाग टीम कफोटा पहुंचे लोगों की समस्याओं को दूर किया 42 अवैध चल रहे कनेक्शनों को भी काटा गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.