पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब इलाके में अवैध खनन का करोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज कई दर्जन ट्रैक्टर अवैध खनन करते नजर आ रहे हैं और राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है. इस पर खनन, वन और पुलिस विभाग एक-दूसरे का मुंह ताक रहे हैं कि आखिर कार्रवाई कौन करे.
वहीं, पुलिस विभाग शहर में नेताओं के कार्यक्रमों में ही ज्यादातर समय व्यतीत कर रही है और पांवटा साहिब में तो पुलिस विभाग में स्टाफ की भी कमी देखने को मिल रही है, जिसके कारण अवैध खनन पर लगाम नहीं कसी जा रही है. इसके अलावा अन्य विभाग भी सख्त नजर नहीं आ रहे हैं.
प्रदेश की जयराम सरकार और केंद्र की मोदी सरकार अवैध खनन को रोकने की बात कर रही है, लेकिन ये सब बातें हवा में ही दिख रहे हैं. हालांकि मामला तूल पकड़ता देख पुलिस कुछ माफियाओं के चालान काट देते हैं और गाड़ी जब्त कर लेते हैं, लेकिन कुछ दिन बितने के बाद हालात फिर जस के तस बने रहते हैं.
इस पर बीओ एसडीएम ने कहा कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है. उन्होंने कहा कि जहां पर भी ऐसी सूचना मिलती रहेगी तुरंत पुलिस व खनन विभाग को सूचित कर दिया जाएगा. एसडीएम ने कहा कि माफियाओं पर शिकंजा कसने प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है.
ये भी पढ़ें- यमुना नदी में डूबने से 17 वर्षीय युवक की मौत, डेढ़ घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद मिला शव