नाहन: विकास खंड नाहन के तहत आने वाली नेहली धीड़ा पंचायत के चाई महड़ोग के रहने वाले 47 वर्षीय एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई है. मृतक की पहचान नारायणदत्त शर्मा के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक नारायणदत्त शर्मा को घर पर सांप ने काट लिया था. जिससे परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए साईं अस्पताल ले जा गया, लेकिन हॉस्पिटल में ज्यादा तबीयत खराब होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.
फिर भी उसकी तबीयत में सुधार ना होते देख परिजन उसे पांच सितंबर को मेडिकल कॉलेज नाहन लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. 108 एंबुलेंस के जरिए शिमला जाते वक्त नारायणदत्त शर्मा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था.
मेडिकल कॉलेज नाहन के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने सांप के काटने से मरीज की हालत बेहजद नाजुक थी, जिससे उसको इलाज के लिए आईजीएमसी रेफर किया गया था, लेकिन मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: भोरंज के दो क्षेत्रों में तीन लोगों के साथ हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस