नाहन: जिला मुख्यालय में नागरिक सभा नाहन की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता ने की. बैठक में जहां जल शक्ति विभाग से शहर में रोजाना पेयजल की सप्लाई करने की मांग की गई. वहीं, अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई.
दरअसल बैठक में नागरिक सभा ने जल शक्ति विभाग से मांग करते हुए कहा कि अब शहर के लिए तीसरी पेजयल गिरी योजना शुरू हो चुकी है और भरपूर मात्रा में पानी उपलब्ध है.
बावजूद इसके वर्तमान में शहरवासियों को एक दिन छोड़ कर पानी दिया जा रहा है. नागरिक सभा ने संबंधित योजना के भंडारण टैंकों के निर्माण को जल्द पूरा करने की मांग की है. साथ ही कहा कि यदि शहरवासियों को रोजाना पानी की सप्लाई नहीं दी गई, तो मजबूरन नागरिक सभा को हाईकोर्ट जाने पर विवश होना पड़ेगा.
नागरिक सभा के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी मिल रहा है, जिसको लेकर जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता से मामला उठाया जाएगा.
इस बारे में पहले भी विभाग से विस्तृत चर्चा की गई थी कि संबंधित योजना के 13 भंडारण टैंकों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए. ये टैंक अब तक तैयार हो जाने चाहिए थे, लेकिन अब तक नहीं हुए हैं. पेयजल योजना शुरू होने से अब पानी की कोई कमी नहीं है.
ऐसे में शहरवासियों को रोजाना पानी की आपूर्ति होनी चाहिए. गुप्ता ने ऐलान किया कि यदि इस समस्या पर प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता है, तो एक बार हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा, ताकि लोगों को रोजाना पानी मिल सके.
बता दें कि नाहन शहर के लिए तीसरी पेयजल योजना के रूप में गिरी पेयजल योजना शुरू हो चुकी है. बावजूद इसके शहरवासियों को एक दिन छोड़ कर पानी मिल रहा है. लिहाजा रोजाना पानी उपलब्ध करवाने के लिए नागरिक सभा ने जल शक्ति विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ये भी पढ़ें: ये ऐतिहासिक शहर कभी कहलाता था सिटी ऑफ पॉन्ड्स, आज मिट रहा अस्तित्व