ETV Bharat / city

शहरी निकाय चुनावः बीजेपी MLA बिंदल ने पत्नी संग डाला वोट, नाहन में किया जीत का दावा

जिला में दो नगर परिषदों व एक नगर पंचायत के लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विधायक बिंदल ने नाहन के एसएफडीए हॉल के समीप सरकारी स्कूल में बने अमरपुर मतदान केंद्र-5 पर सबसे पहले मतदान किया. साथ ही नाहन के विकास को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद के सभी 13 प्रत्याशियों के हक में वोट करने की अपील की.

MLA Rajeev Bindal voted in nahan
फोटो.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 10:54 AM IST

नाहन: सिरमौर जिला में दो नगर परिषदों व एक नगर पंचायत के लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिला मुख्यालय नाहन में भी नगर परिषद के 13 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है. सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी अपनी धर्म पत्नी मधु बिंदल संग मतदान किया.

बिंदल ने अमरपुर मतदान केंद्र में डाला वोट

विधायक बिंदल ने नाहन के एसएफडीए हॉल के समीप सरकारी स्कूल में बने अमरपुर मतदान केंद्र-5 पर सबसे पहले मतदान किया. साथ ही नाहन के विकास को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद के सभी 13 प्रत्याशियों के हक में वोट करने की अपील की. विधायक बिंदल ने नाहन नगर परिषद में जीत का भी दावा किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

नाहन में हुआ विकास

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हमें विश्वास है कि नाहन नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी समर्थित सभी 13 पार्षद भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि नाहन की जनता ने भाजपा के समर्थित प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और सहयोग देने का मन बनाया है, जिसका कारण नाहन में हुआ विकास है. साथ ही जनता आने वाले दिनों में बढ़ते हुए विकास को भी देखना चाहती है.

प्रदेश में नाहन अव्वल स्थान पर

बिंदल ने कहा कि वह नाहन शहर जो पानी के लिए तरसता था, आज वहीं, शहर माकूल पानी प्राप्त करता है. गंदगी के ढेरों में बदला हुआ नाहन स्वच्छता के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में अव्वल स्थान के ऊपर आया है. अनेक काम हुए हैं और अनेकों कामों को और करना है. इसलिए नहान की जनता भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और सहयोग प्रदान कर नाहन में भाजपा समर्थित नगर परिषद बनाने में सहयोग करें.

34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

बता दें कि आज नगर परिषद नाहन के लिए 19357 मतदाता 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के बाद नाहन के जिला परिषद भवन में मतगणना की जाएगी और देर शाम ही चुनाव नतीजे भी घोषित हो जाएंगे.

नाहन: सिरमौर जिला में दो नगर परिषदों व एक नगर पंचायत के लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिला मुख्यालय नाहन में भी नगर परिषद के 13 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है. सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी अपनी धर्म पत्नी मधु बिंदल संग मतदान किया.

बिंदल ने अमरपुर मतदान केंद्र में डाला वोट

विधायक बिंदल ने नाहन के एसएफडीए हॉल के समीप सरकारी स्कूल में बने अमरपुर मतदान केंद्र-5 पर सबसे पहले मतदान किया. साथ ही नाहन के विकास को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए भाजपा समर्थित नाहन नगर परिषद के सभी 13 प्रत्याशियों के हक में वोट करने की अपील की. विधायक बिंदल ने नाहन नगर परिषद में जीत का भी दावा किया है.

वीडियो रिपोर्ट.

नाहन में हुआ विकास

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि हमें विश्वास है कि नाहन नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी समर्थित सभी 13 पार्षद भारी बहुमत से विजय प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि नाहन की जनता ने भाजपा के समर्थित प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और सहयोग देने का मन बनाया है, जिसका कारण नाहन में हुआ विकास है. साथ ही जनता आने वाले दिनों में बढ़ते हुए विकास को भी देखना चाहती है.

प्रदेश में नाहन अव्वल स्थान पर

बिंदल ने कहा कि वह नाहन शहर जो पानी के लिए तरसता था, आज वहीं, शहर माकूल पानी प्राप्त करता है. गंदगी के ढेरों में बदला हुआ नाहन स्वच्छता के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में अव्वल स्थान के ऊपर आया है. अनेक काम हुए हैं और अनेकों कामों को और करना है. इसलिए नहान की जनता भाजपा समर्थित सभी प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और सहयोग प्रदान कर नाहन में भाजपा समर्थित नगर परिषद बनाने में सहयोग करें.

34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

बता दें कि आज नगर परिषद नाहन के लिए 19357 मतदाता 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के बाद नाहन के जिला परिषद भवन में मतगणना की जाएगी और देर शाम ही चुनाव नतीजे भी घोषित हो जाएंगे.

Last Updated : Jan 10, 2021, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.