ETV Bharat / city

बिंदल ने नाहन में कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, संक्रमित महिला के निधन पर जताया शोक - विनय गुप्ता

नाहन शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने प्रशासन को उचित दिशा निर्देश जारी किए. गोबिंदगढ़ मोहल्ला में आ रहे कोरोना मामलों पर बिंदल ने चिंता जाहिर की है. शनिवार देर रात गोबिंदगढ़ मोहल्ला से संक्रमित पाई गई महिला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

MLA Rajeev Bindal
डॉ. राजीव बिंदल
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 7:00 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमितों में लगातार इजाफा हो रहा है. एक ओर जहां जिला में एक्टिव केस की संख्या 188 पहुंच गई है, वहीं इसमें अकेले नाहन क्षेत्र से ही 170 के करीब मामले शामिल हैं. लगातार बढ़ते संक्रमितों के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, संक्रमण से बचाव के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

दरअसल नाहन शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जहां रविवार को विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने प्रशासन को उचित दिशा निर्देश जारी किए. वहीं, रोजाना काफी संख्या में आ रहे मामलों पर चिंता जताई है. साथ ही शनिवार देर रात गोबिंदगढ़ मोहल्ला से संक्रमित पाई गई महिला के निधन पर गहरा शोक भी व्यक्त किया है. विधायक ने महिला के परिवार को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रशासन को निर्देश भी जारी किए.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह दुखदायी प्रसंग है, जहां नाहन के इलाके में कोरोना वायरस के मामलों का विस्तार हुआ है और बहुत संख्या में क्षेत्र में लोग पॉजिटिव आए हैं. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ला की एक महिला जो कोरोना पॉजिटिव हुई थी जिन्हें डीडीयू अस्पताल शिमला में दाखिल किया गया था. उसके बाद महिला को आईजीएमसी शिमला के आईसीयू में भर्ती करवाया गया लेकिन शनिवार देर रात महिला का निधन हो गया.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि दिवंगत महिला को मधुमेह सहित कुछ अन्य प्रोबल्स भी थी, लेकिन इस बात का बेहद दुख है कि हमारे इलाके से यह कोरोना की मृत्यु कष्टदायक है. विधायक ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए संबंधित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. उल्लेखनीय है कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला से संक्रमित महिला की मौत के बाद पूरे शहर में भी शोक की लहर है. वहीं, बीजेपी के जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने भी महिला के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें: विजय दिवस स्पेशल: विजय पताका में चमक रहा है हिमाचल के 52 जांबाजों का पवित्र लहू

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पिछले 10 दिनों में कोरोना संक्रमितों में लगातार इजाफा हो रहा है. एक ओर जहां जिला में एक्टिव केस की संख्या 188 पहुंच गई है, वहीं इसमें अकेले नाहन क्षेत्र से ही 170 के करीब मामले शामिल हैं. लगातार बढ़ते संक्रमितों के मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वहीं, संक्रमण से बचाव के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

दरअसल नाहन शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जहां रविवार को विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने प्रशासन को उचित दिशा निर्देश जारी किए. वहीं, रोजाना काफी संख्या में आ रहे मामलों पर चिंता जताई है. साथ ही शनिवार देर रात गोबिंदगढ़ मोहल्ला से संक्रमित पाई गई महिला के निधन पर गहरा शोक भी व्यक्त किया है. विधायक ने महिला के परिवार को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रशासन को निर्देश भी जारी किए.

वीडियो रिपोर्ट

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह दुखदायी प्रसंग है, जहां नाहन के इलाके में कोरोना वायरस के मामलों का विस्तार हुआ है और बहुत संख्या में क्षेत्र में लोग पॉजिटिव आए हैं. वहीं, गोबिंदगढ़ मोहल्ला की एक महिला जो कोरोना पॉजिटिव हुई थी जिन्हें डीडीयू अस्पताल शिमला में दाखिल किया गया था. उसके बाद महिला को आईजीएमसी शिमला के आईसीयू में भर्ती करवाया गया लेकिन शनिवार देर रात महिला का निधन हो गया.

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि दिवंगत महिला को मधुमेह सहित कुछ अन्य प्रोबल्स भी थी, लेकिन इस बात का बेहद दुख है कि हमारे इलाके से यह कोरोना की मृत्यु कष्टदायक है. विधायक ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए संबंधित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. उल्लेखनीय है कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला से संक्रमित महिला की मौत के बाद पूरे शहर में भी शोक की लहर है. वहीं, बीजेपी के जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने भी महिला के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें: विजय दिवस स्पेशल: विजय पताका में चमक रहा है हिमाचल के 52 जांबाजों का पवित्र लहू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.