ज्वालामुखीः कोरोना वायरस के चलते ज्वालामुखी शहर में आपातकाल जैसी स्तिथि उत्पन्न हो गई है. शहर में चहल-पहल बहुत कम हो गई है. शुक्रवार को शहर में कई दुकानें भी बंद नजर आई. वहीं, ज्वालामुखी उपमंडल की पुलिस भी कोरोना के चलते अलर्ट है. पुलिस की ओर से नाका लगा कर अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों को रोका जा रहा है.
डीएसपी तिलकराज ने बताया कि पुलिस ने नादौन व रक्कड़ में पुलिस नाके लगाए हुए हैं और अन्य राज्यों से आ रहे पर्यटकों को रोका जा रहा है और उन्हें वापस लौटने को कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटकों पर भी नजर रखी जा रही है और किसी भी बाहरी वाहन को जिला में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है.
डीएसपी तिलकराज ने जनता से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचे और सरकार की ओर से जारी किए जा रही जानकारी पर नजर बनाए रखें. वहींं, स्वास्थ्य विभाग भी सतर्कता बनाए हुए हैं. ज्वालामुखी बीएमओ परवीन ने बताया कि कोई भी सन्दिग्ध या विदेशी नजर आए उसकी सूचना 104 हेल्पलाइन पर दें ताकि स्वास्थ्य विभाग उस पर नजर रख सके.
इस मौके पर एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया कि शहर में धारा-144 लागू की गई है. इसी उपलक्ष्य पर आज अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. सरकार द्वारा जो भी आदेश व निर्देश आ रहे हैं. उनका सख्ती से पालन कर रहे हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा जो भी व्यक्ति बाहर से आ रहा है. वह अपने बाहर के सफर की पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दें और सरकार का सहयोग करें ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: दंत प्रशिक्षु चिकित्सकों ने पोस्टर बना कर लोगों को किया जागरूक