पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में इन दिनों विदेशों से आया नया प्याज 70 रुपये किलो मिलने से शहर वासियों को थोड़ी राहत तो मिल रही जबकि देशी प्याज की कीमतें अब भी 110 से लेकर 120 रुपये प्रति किलो बनी हुई है.
नासिक से आने वाले प्याज की होलसेल कीमत 90 रुपये प्रति किलो बताई जा रही है. जबकि दुकानों पर नासिक का प्याज इन दिनों 110 से लेकर 120 के आसपास बेचा जा रहा है. वहीं, विदेशी प्याज की कीमत 70 रुपये प्रति किलो है.
वहीं प्याज की जमाखोरी न हो, इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने विशेष अभियान की शुरुआत की है. विभाग की ओर से सब्जी मंडी और दुकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है, ताकि किसी तरह भी प्याज की जमाखोरी न की जा सके.
इस बारे खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक श्याम भाटिया ने बताया कि पांवटा साहिब में मंडी सहित 20 के करीब दुकानों और प्याज थोक भंडारण स्थानों पर छापेमारी की गई है और ये क्रम आगे भी जारी है. खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने बताया कि फिलहाल अभी तक कोई भी प्याज की जमाखोरी का मामला सामने नहीं आया है.
श्याम भाटिया ने बताया कि नासिक का प्याज यहां पर 110 और ₹120 किलो बेचा जा रहा है जबकि विदेश से पहुंचा प्याज ₹70 किलो बेचा जा रहा है. हालांकि बताया जा रहा है कि विदेशी प्याज का स्वाद लोगों को नहीं भा रहा है, लेकिन विदेशों में ज्यादा इसी प्याज का इस्तेमाल किया जाता है.
श्याम भाटिया ने बताया कि लगातार छापेमारी की जाएगी. सरकार द्वारा निर्धारित किए गए दाम और नियमों का पालन किया जाएगा. हालांकि अभी तक किसी भी दुकानदार ने किसी भी प्रकार की प्याज की जमाखोरी नहीं रखी है लेकिन विभाग सतर्कता बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें- सिरमौर प्रशासन चलाएगा 'एक दिन पंचायत के नाम' अभियान, खास है मकसद
ये भी पढ़ें- RTO का ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, वाहनों से एक लाख का वसूला जुर्माना