ETV Bharat / city

Inter State University Football Competition: हिमाचल की टीम पटियाला रवाना, हरिद्वार के साथ खेलेगी पहला मैच - इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता

Inter State University Football Competition: इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता (Inter State University Football Competition) के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम बुधवार को पंजाब के पटियाला के लिए रवाना (HP football team leaves for patiala) हुई. प्रतियोगिता के लिए विभिन्न कॉलेजों से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हिमाचल की टीम 23 दिसंबर को अपना पहला मैच हरिद्वार यूनिवर्सिटी के साथ खेलेगी.

Himachal Pradesh football team
इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 12:48 PM IST

नाहन: Inter State University Football Competition: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम बुधवार को इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता (Inter State University Football Competition) के लिए पंजाब के पटियाला के लिए रवाना हो गई (HP football team leaves for patiala) है. इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में किया जा रहा है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हिमाचल की टीम 23 दिसंबर को अपना पहला मैच हरिद्वार यूनिवर्सिटी के साथ खेलेगी.

दरअसल हाल ही में नाहन के ऐतिहासिक चौगान में इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें प्रदेश के 22 कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया था. इसी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न कॉलेजों की टीमों से 16 खिलाड़ियों का चयन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया (Himachal Pradesh football team) है. टीम का 4 दिवसीय अभ्यास कैंप भी मंगलवार को नाहन में ही संपन्न हुआ. इसके बाद बुधवार सुबह यह फुटबॉल टीम अपने कोच डॉ. जफर अली की देखरेख में पटियाला के लिए रवाना हुई.

वीडियो

टीम कोच डॉ. जफर अली ने बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित होने वाली इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल यूनिवर्सिटी की टीम अपना पहला मैच 23 सितंबर को हरिद्वार के साथ खेलेगी. उन्होंने प्रतियोगिता में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई है. बता दें कि हिमाचल की 16 सदस्य टीम में नाहन से शिवम ठाकुर, दीपक राणा व समीर, सुंदरनगर से आसिफ, साहिल व राहत, ऊना से मंगत व धीरज, हमीरपुर से अभय, धर्मशाला से शाश्वत, नादौन से विवेक, ढलियारा से आर्यन, पांवटा साहिब से राहुल, कांगड़ा से आयुष, अर्की से दीपक व रामपुर कॉलेज से योगिंद्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Govinda Birthday: जन्मदिन पर मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे गोविंदा, परिवार के साथ की पूजा अर्चना

नाहन: Inter State University Football Competition: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की फुटबॉल टीम बुधवार को इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता (Inter State University Football Competition) के लिए पंजाब के पटियाला के लिए रवाना हो गई (HP football team leaves for patiala) है. इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला में किया जा रहा है. जिसके लिए हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हिमाचल की टीम 23 दिसंबर को अपना पहला मैच हरिद्वार यूनिवर्सिटी के साथ खेलेगी.

दरअसल हाल ही में नाहन के ऐतिहासिक चौगान में इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें प्रदेश के 22 कॉलेजों की टीमों ने हिस्सा लिया था. इसी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न कॉलेजों की टीमों से 16 खिलाड़ियों का चयन इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया (Himachal Pradesh football team) है. टीम का 4 दिवसीय अभ्यास कैंप भी मंगलवार को नाहन में ही संपन्न हुआ. इसके बाद बुधवार सुबह यह फुटबॉल टीम अपने कोच डॉ. जफर अली की देखरेख में पटियाला के लिए रवाना हुई.

वीडियो

टीम कोच डॉ. जफर अली ने बताया कि पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला में आयोजित होने वाली इंटर स्टेट यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल यूनिवर्सिटी की टीम अपना पहला मैच 23 सितंबर को हरिद्वार के साथ खेलेगी. उन्होंने प्रतियोगिता में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद भी जताई है. बता दें कि हिमाचल की 16 सदस्य टीम में नाहन से शिवम ठाकुर, दीपक राणा व समीर, सुंदरनगर से आसिफ, साहिल व राहत, ऊना से मंगत व धीरज, हमीरपुर से अभय, धर्मशाला से शाश्वत, नादौन से विवेक, ढलियारा से आर्यन, पांवटा साहिब से राहुल, कांगड़ा से आयुष, अर्की से दीपक व रामपुर कॉलेज से योगिंद्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Govinda Birthday: जन्मदिन पर मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे गोविंदा, परिवार के साथ की पूजा अर्चना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.