नाहन: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान रामलाल ठाकुर ने केंद्र व प्रदेश सरकार (Press conference of Ram Lal Thakur in Nahan) पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं, यह भी कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ कांग्रेस, विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी. इस बीच उन्होंने बीजेपी नेताओं पर झूठे नारे देकर प्रदेश में होने वाले चुनाव को भी प्रभावित करने का आरोप लगाया.
4 साल बाद अग्निवीरों को शादी भी नहीं होगी: वहीं, पूर्व मंत्री राम लाल ठाकुर ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना के चलते फौज में जाने वाले युवा 4 साल बाद बेरोजगार हो जाएंगे. ऐसे में (Ram Lal Thakur on agnipath yojana) इन युवाओं पर क्या बीतेगी. हालात यह हो जाएंगे कि इन अग्निवीरों को बेरोजगार होने के बाद लोग शादी के लिए लड़कियां भी नहीं देंगे. ऐसे जनविरोधी फैसले लेकर सरकार देश को तबाह करने की तरफ ले जा रही है. राम लाल ठाकुर ने इस बीच प्रदेश की जयराम सरकार पर भी निशाना साधा और सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया.
पिछले वादे तो पूरे हुए नहीं, नए वादे करने में लग गई है भाजपा: मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के चेयरमैन राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सहित केंद्र के अन्य नेता जनता से झूठे नारे व लोक लुभावने वादे कर प्रदेश में(Ram Lal Thakur targeted bjp) होने वाले चुनाव को प्रभावित करने के कार्य में जुट गए हैं. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए वादे भी आज तक पूरे नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश को 69 नेशनल हाईवे देने का ऐलान किया था, लेकिन आज तक वो भी नहीं मिले. उन्होंने आरोप लगाया कि देश सहित प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है. किसान परेशान हैं, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर बात नहीं कर रही है.
सिरमौर कांग्रेस है एकजुट, अब हालात ठीक: वहीं, पत्रकारवार्ता में सिरमौर कांग्रेस में उपजी (Ram Lal Thakur on sirmaur congress) गुटबाजी को लेकर पूछे सवाल पर राम लाल ठाकुर ने कहा कि जहां चार बर्तन होते है, तो वह खड़क भी जाते हैं. लेकिन अब हालात बिल्कुल ठीक हैं और जिले में भी कांग्रेस एकजुट है.