पांवटा साहिब: नदियों को तहस-नहस कर रहे रेत-बजरी माफियाओं पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर (Forest department seized two tractors)दी है. इसी कड़ी में वन मंडल पांवटा साहिब के भंगानी वन परिक्षेत्र के तहत यमुना नदी किनारे अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने 2 ट्रैक्टर को सीज कर 33000 रूपए का जुर्माना वसूल किया. जानकारी के अनुसार वन विभाग को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि पांवटा गिरिपार क्षेत्र के भंगानी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है. सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की गई.
छापामारी के दौरान पाया गया कि 2 ट्रैक्टर अवैध खनन के कार्य में लगे हुए थे. ट्रैक्टर चालकों ने वन विभाग की टीम को देखकर मौके से भागने की कोशिश की ,लेकिन सफल नहीं हो पाए. वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रैक्टर चालकों से 33000 जुर्माना वसूला. वन विभाग की इस कारवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया. डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 ट्रैक्टर को सीज कर 33000 रुपए जुर्माना वसूला. अवैध खनन के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.