ETV Bharat / city

Paonta Sahib: वन विभाग ने नष्ट की 400 लीटर लाहन - वन विभाग ने नष्ट की 400 लीटर लाहन

सिरमौर जिले के वनमंडल पांवटा साहिब अंतर्गत भंगानी परिक्षेत्र की वन विभाग की टीम ने माजरी के जंगलों में लाहन नष्ट की है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की भट्टी पर रखे 4 लोहे के ड्रमों को काटकर 400 लीटर लाहन नष्ट (400 LITER LIQUOR DESTROYED IN MAJRI FOREST) की गई.

400 LITER LIQUOR DESTROYED IN MAJRI FOREST
माजरी जंगल अवैध शराब मामला
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 3:31 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के वनमंडल पांवटा साहिब अंतर्गत भंगानी परिक्षेत्र की वन विभाग की टीम ने माजरी के जंगलों में लाहन नष्ट की है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की भट्टी पर रखे 4 लोहे के ड्रमों को काटकर 400 लीटर लाहान नष्ट (400 LITER LIQUOR DESTROYED IN MAJRI FOREST) की गई.

वन विभाग की टीम को भंगानी परिक्षेत्र के माजरी के जंगलों में अवैध शराब के कारोबार की शिकायतें मिल रही (Majri jungle illegal liquor case) थी. जिसके बाद बुधवार को छापेमारी की गई. इस दौरान उन्होंने 400 लीटर लाहान को नष्ट किया. डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने बताया कि भंगानी वन परिक्षेत्र में लगातार अवैध शराब के कारोबार किए जाने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके आधार पर आज छापेमारी की गई (Paonta Sahib illegal liquor case ) और लाहन को नष्ट किया गया.

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के वनमंडल पांवटा साहिब अंतर्गत भंगानी परिक्षेत्र की वन विभाग की टीम ने माजरी के जंगलों में लाहन नष्ट की है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की भट्टी पर रखे 4 लोहे के ड्रमों को काटकर 400 लीटर लाहान नष्ट (400 LITER LIQUOR DESTROYED IN MAJRI FOREST) की गई.

वन विभाग की टीम को भंगानी परिक्षेत्र के माजरी के जंगलों में अवैध शराब के कारोबार की शिकायतें मिल रही (Majri jungle illegal liquor case) थी. जिसके बाद बुधवार को छापेमारी की गई. इस दौरान उन्होंने 400 लीटर लाहान को नष्ट किया. डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने बताया कि भंगानी वन परिक्षेत्र में लगातार अवैध शराब के कारोबार किए जाने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके आधार पर आज छापेमारी की गई (Paonta Sahib illegal liquor case ) और लाहन को नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें: शराब कांड मामला: सील किए गए ठेकों से शराब की बोतलें ले उड़े चोर, एक्साइज विभाग ने पुलिस को दी शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.