पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के वनमंडल पांवटा साहिब अंतर्गत भंगानी परिक्षेत्र की वन विभाग की टीम ने माजरी के जंगलों में लाहन नष्ट की है. वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान अवैध शराब की भट्टी पर रखे 4 लोहे के ड्रमों को काटकर 400 लीटर लाहान नष्ट (400 LITER LIQUOR DESTROYED IN MAJRI FOREST) की गई.
वन विभाग की टीम को भंगानी परिक्षेत्र के माजरी के जंगलों में अवैध शराब के कारोबार की शिकायतें मिल रही (Majri jungle illegal liquor case) थी. जिसके बाद बुधवार को छापेमारी की गई. इस दौरान उन्होंने 400 लीटर लाहान को नष्ट किया. डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने बताया कि भंगानी वन परिक्षेत्र में लगातार अवैध शराब के कारोबार किए जाने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके आधार पर आज छापेमारी की गई (Paonta Sahib illegal liquor case ) और लाहन को नष्ट किया गया.