पांवटा साहिब: विकासखंड पांवटा साहिब के आंजभोज क्षेत्र की लम्बे समय से (Problems of Anjbhoj people) चली आ रही मांग पूरी हो गई है. दरअसल यहां की जनता पिछले काफी समय से मांग कर रही थी कि राजपुर से कुलथीना (Rajpur to Kulthina Road) की लगभग 6.5 किलोमीटर की सड़क को वन विभाग से लेकर पीडब्ल्यूडी को दे दिया जाए ताकि सड़क मार्ग को पक्का करने में आ रही अड़चन दूर हो सके. जिसके लिए अब एनओसी मिल गयी है.
सड़क मार्ग में लगभग 4.146 हेक्टेयर भूमि वन विभाग की थी जिस वजह से मार्ग को पक्का करने में (Road problem in Anjbhoj) परेशानी हो रही थी. बता दें कि इस सड़क को पहले एम्बुलेंस सम्पर्क मार्ग के अंतर्गत बनाया गया था. यह सड़क ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Choudhary) के अथक प्रयासों का नतीजा है, लेकिन यह मार्ग पक्का न होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी, लेकिन अब वन विभाग से क्लीयरेंस मिलने के बाद लोगों को उनकी समस्या का समाधान निकलने की उम्मीद है.
लोगों का कहना है कि अब कुलथीना (Kulthina Village) के साथ-साथ अन्य गांव के हजारों लोगों को भी इस सड़क से फायदा मिलेगा. इस सूचना के बाद आंजभोज खासकर कुलथीना वासियों में खुशी की लहर है.आजादी के बाद उन्हें पहली बार सड़क की सौगात मिली है. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur), वन मंत्री राकेश पठानिया व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस की कार्रवाई, मोबाइल पर अश्लील बातें व फोटो भेजने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार