पांवटा साहिब: उपमंडल के नवादा गांव से रेत व बजरी लाने वाले क्रैशर से गुंडा टैक्स के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सावेज ने पुरुवाला थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वो टिप्पर चलाता है और रेत व बजरी लेने के लिए नवादा गांव में चल रही क्रैशर पर जाता है, लेकिन तभी बाइक सवार छह लड़के रोज उससे 100 रुपये प्रति गाड़ी के हिसाब से जबरन वसूलते हैं. वहीं, अगर पैसे देने से मना किया जाता है, तो वह उसे जान से मारने की धमकी देते हैं.
मंगलवार देर रात वो और उसका दोस्त गाड़ी से नवादा पुल की तरफ से जा रहे थे, तभी बाइक सवार 6 लोगों ने उनका रास्ता रोककर पैसे की मांग की और पैसे न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. उसने कहा कि अगर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो आने वाले दिनों में कोई अनहोनी हो सकती है.
पांवटा साहिब डीएसपी वीर सिंह ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत में कहा है कि 6 लोग उसका रास्ता रोक कर कहते हैं कि ये जमीन हमारी है, इसलिए यहां से गुजरने से पहले हमें यहां का चार्ज देना होगा. ऐसे में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: देहरा में देहरा विकास मंच का जुलुस, सरकार से की ये मांग