नाहनः देश-प्रदेश सहित जिला सिरमौर में भी सोमवार को ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया गया. कोरोना वायरस के संकट काल के चलते मुस्लिम समुदाय ने घरों में ही रहकर इबादत की और देश सहित प्रदेश की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की दुआएं की.
दरअसल, कोरोना वायरस की महामारी के चलते सभी धार्मिक स्थल बंद रखे गए हैं. इसके चलते मुस्लिम समुदाय की मस्जिदें भी बंद है. लिहाजा मुस्लिम समुदाय ने सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए घरों में ही रहकर नमाज अता की. मुस्लिम समुदाय के अनुसार इस बार ईद-उल-फित्र के अवसर पर अधिक फिजूलखर्ची न कर जरूरतमंद लोगों की सहायता करने का प्रयास किया गया. जिला मुख्यालय, पांवटा साहिब सहित अन्य क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय ने घरों में ही रहकर ईद मनाया. साथ ही एक दूसरे के घरों में जाने की बजाय फोन के माध्यम से ही एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
नाहन निवासी अब्दुल रहमान ने बताया कि ईद-उल-फितर का त्योहार मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार होता है. कोरोना के चलते इस बार ईद की नमाज घरों में ही अता की गई. एक महीने तक रोजे रखते हुए इबादत करने के बाद यह खुशियों का त्यौहार आता है. लॉकडाउन होने की वजह से ईदगाह में नहीं जा पाए. घर में ही रहकर इबादत करते हुए दुआ की गई कि अल्लाह पूरे देश, प्रदेश सहित जिला को कोरोना वायरस से मुक्त कर दें.
वहीं, स्थानीय निवासी शबनम मुगल ने कहा कि ईद का त्योहार मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है, लेकिन कोरोना की वजह से हालातों को देख बेहद दुख होता है. इस वजह से ईद पर कोई खरीददारी नहीं की. किसी को घर पर आमंत्रित नहीं किया और न ही वह खुद किसी के घर गए. लॉकडाउन के सारे नियमों की पालना की जा रही है. पूरे रमजान के महीने सहित आज भी यही दुआ की गई कि ऊपरवाला इस बीमारी को जल्द ठीक कर दे.
पैदल चल रहे बच्चे जल्द पहुंच जाएं घर, सारा ने की ईद पर दुआ
बड़ों के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के छोटे बच्चों ने भी जल्द कोरोना से निजात दिलाने की दुआ की. छोटी बच्ची सारा रहमान भी कोरोना के हालात को देख बेहद दुखी है. सारा का कहना है कि ईद पर इस बार कोई भी शॉपिंग नहीं की. वह टीवी पर देख रही है कि अपने माता-पिता के साथ छोटे-छोटे बच्चे सड़कों पर जा रहे हैं और आज भी उसने यहीं दुआ की कि जल्द यह बच्चे अपने घरों को पहुंच जाएं और कोरोना से मुक्ति मिल जाए.
कुल मिलाकर जहां मुस्लिम समुदाय ने रमजान के पूरे महीने में सरकारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का पालन करते हुए ईद-उल-फितर का पर्व घरों में ही रहकर मनाया.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र से लौटे 167 में से 125 लोगों के सैंपल की हुई जांच, 5 मामले आए सामने