नाहन: दुनिया कोरोना वायरस का संकट झेल रही है. कोरोना पर काबू पाने के लिए हिमाचल प्रदेश में भी कर्फ्यू लगा है. इसी के मद्देनजर सरकार का सहयोग करने के लिए कई सामाजिक संगठन मदद के लिए आगे आए हैं.
इसी के तहत दशमेश रोटी बैंक ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धन लोगों को राशन वितरित किया. सोसायटी से जुड़े युवाओं ने इस दौरान आटा, चावल, दाल, घी सहित अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध करवाया. इस दौरान दशमेश रोटी बैंक ने 2 दर्जन के करीब लोगों को राशन मुहैया करवाया.
इसके अलावा कोरोना से सावधानी को लेकर सैनिटाइजर व मास्क भी वितरित किए. सोसायटी के पदाधिकारी दलीप सिंह ने बताया सोसायटी को फोन कॉल के माध्यम से सूचना मिली थी कि गांव जोगीबन में करीब 15 परिवारों को राशन की आवश्यकता है. दिहाड़ी कमाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन काम बंद होने से परेशान थे. सूचना मिलते ही संबंधित परिवारों को राशन वितरित किया गया.
जहां सरकार व जिला प्रशासन इस मुश्किल वक्त में काम कर रही है. वहीं,सामाजिक संगठन भी आगे आकर ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं जिनका कामकाज के बिना रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
ये भी पढे़ं:COVID-19: JP नड्डा ने बिंदल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर जाना प्रदेश का हाल