पांवटा साहिबः प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने रविवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को शिमला से योजनाओं का ऑनलाइन उद्धघाटन व शिलान्यास करेंगे और पांवटा साहिब को कोरोड़ों की सौगात देंगे. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के बचाव के नियमों की पालना की जाएगी. वहीं, ऊर्जा मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का दौरा भी किया और अधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आयोजन संबंधी जानकारी भी ली.
करोड़ों के ऑनलाइन उद्धघाटन व शिलान्यास करेंगे सीएम
सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को 31.28 करोड़ की योजनाओं का उद्धघाटन व 63.35 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
पांवटा साहिब के लोगों को देंगे 95 करोड़ की सौगात
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर का पांवटा साहिब का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इस दौरान किसी तरह के विकास कार्य बाधित ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. जिसके तहत सीएम जयराम ठाकुर शिमला से ऑनलाइन 95 करोड़ की सौगात पांवटा साहिब की जनता को देंगे.जाएगा.
ये भी पढ़ें- CM सोमवार को पांवटा को देंगे करोड़ों की सौगात, ऊर्जा मंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा