नाहन: राजधानी शिमला में आज देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Devbhoomi Kshatriya Organization) की प्रस्तावित रैली व प्रदर्शन को लेकर बीते कर नाहन-शिमला मार्ग पर दोसड़का में पुलिस व संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच आपसी झड़प हो गई. मामला मंगलवार देर रात करीब 12 बजे का (Clash between police and Devbhoomi Organization) है. इस घटना में 5 पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि देवभूमि क्षत्रिय संगठन के कार्यकर्ता शिमला में प्रस्तावित रैली व प्रदर्शन के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इसी को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोसड़का में बैरिकेड लगाए हुए (Devbhoomi Kshatriya Organization Rally) थे. इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की पड़ताल भी की जा रही थी. बता दें कि राजधानी में धारा 144 भी लागू की गई है, जिसके मद्देनजर भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में नाकाबंदी की गई थी.
इससे पहले देर शाम प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे कार्यकर्ताओं को श्री रेणुका जी में भी आगे न जाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन वहां से वह आगे बढ़ गए. इसके बाद दोसड़का में पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच सीधा टकराव (Devbhoomi Kshatriya organization police clash) हुआ. स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस को भी बल का इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच हुई इस झपड़ में 5 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं, तो वहीं पुलिस के 2 वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है.
बताया जा रहा है कि शराब की खाली बोतलें व पत्थरों से पुलिस पर हमला किया गया. पथराव की स्थिति में पुलिसकर्मियों को इधर-उधर छिपना पड़ा. इस दौरान स्वर्ण आयोग के समर्थक शिमला की तरफ बढ़ गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोसड़का पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तुरंत ही भेज दिया था. जानकारी के अनुसार पुलिस ने देर रात आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धारा को भी शामिल किया गया है.
एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल (SP Sirmaur on sirmaur clash) ने 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है. एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया. इसकी आड़ में हमला करने वाले मौके से भाग गए. एसपी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पथराव में पुलिस के एक ट्रक व अन्य वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है.