नाहन: सिरमौर में मानसून के दौरान हुई भारी बरिश से जिले में काफी नुकसान हुआ (Rain damage in Sirmaur) है. जिसका आकलन करने के लिए शनिवार को एक विशेष केंद्रीय टीम सिरमौर जिला पहुंची और जिले में हुए नुकसान का जायजा (Central team assess rain damage in Sirmaur) लिया. यह केंद्रीय टीम गृह मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कुनाल सत्यार्थी के नेतृत्व में एक दिवसीय प्रवास पर है.
दरअसल केंद्रीय टीम आज सुबह सबसे पहले सिरमौर जिले के मानगढ़ पहुंची. जिसके बाद टीम आज बड़ू साहिब, रेणुका जी व पांवटा साहिब में भी नुकसान का जायजा ले रही है. मीडिया से बात करते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व एडीसी सिरमौर मुनेश कुमार यादव ने बताया कि केंद्रीय टीम द्वारा हर उस स्थान का दौरा किया जा रहा है, जहां हाल ही में हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है.
इस टीम के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय टीम के दौरे के बाद 3 तारीख को नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी, ताकि जिले में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. बता दें कि इस बार मानसून की बारिश आफत बनकर बरसी है. जिससे जिले में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है. अब देखना होगा कि सरकार जिले में हुए नुक्सान की कितनी भरपाई कर पाती (Rain damage in Himachal) है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज खिली रहेगी धूप, देश में ऐसा रहेगा मौसम