ETV Bharat / city

पांवटा में एक हफ्ते में चोरी की 3 वारदात, पुलिस सिर्फ चोरों को गिरफ्तार करने की बना रही प्लानिंग

पांवटा साहिब में पिछले एक सप्ताह में चोरी की तीन वारदात सामने आ चुकी है. ताजा मामला उपमंडल के बद्रीपुर इलाके का है, यहां काके दा ढाबा में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. हालांकि चोर सिर्फ कैश काउंटर पर रखे दानपात्र को ले जाने में कामयाब हो पाया है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों तक पहुंचने की बात कर रही है.

cctv-footage-of-theft-in-kake-the-dhaba-of-paonta-sahib
फोटो.
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 5:49 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल में इन दिनों चोरी की कई घटना सामने आ रही है. बदमाश मंदिरों सहित होटल्स के भी ताले तोड़कर घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, उपमंडल के बद्रीपुर में मौजूद काके दा ढाबा में चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज में एक चोर बेखौफ होकर ढाबे में घुसता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं वहां रखे गल्ले को खोलने की कोशिश कर रहा है. तमाम कोशिशों के बाद जब गल्ला नहीं खुला तो वहां रखे हुए दानपात्र को ही चोर अपने साथ ले जाता हुआ नजर आ रहा है. इस घटना के सूचना जब ढाबा मालिक को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. शिकायत के बाद पुलिस सीसीसीवी फुटेज की जांच कर रही है.

वीडियो.

पुलिस के हाथ खाली नहीं मिला सुराग

आपको बता दें कि पिछले 1 सप्ताह में पांवटा शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में चोरी की दो बड़ी वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें विश्वकर्मा मंदिर और मुख्य बाजार में स्थित गीता भवन मंदिर भी शामिल है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस एसी में बैठकर चोरों को पकड़ने की तरकीबें बना रही हैं, लेकिन धरातल पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करती हुई नजर नहीं आ रही है.

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

वहीं, जब पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही रही है. रात में पुलिस की गश्ती भी बढ़ा दी गई है. जल्द ही, क्षेत्र में हो रही इस तरह की वारदात पर पुलिस लगाम लगाएगी.

ये भी पढ़ें: सिरमौर के पांवटा में सड़कें बनी तालाब, अधिकारी गिनवा रहे करोड़ों के काम

पांवटा साहिब: उपमंडल में इन दिनों चोरी की कई घटना सामने आ रही है. बदमाश मंदिरों सहित होटल्स के भी ताले तोड़कर घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं, उपमंडल के बद्रीपुर में मौजूद काके दा ढाबा में चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज में एक चोर बेखौफ होकर ढाबे में घुसता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं वहां रखे गल्ले को खोलने की कोशिश कर रहा है. तमाम कोशिशों के बाद जब गल्ला नहीं खुला तो वहां रखे हुए दानपात्र को ही चोर अपने साथ ले जाता हुआ नजर आ रहा है. इस घटना के सूचना जब ढाबा मालिक को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. शिकायत के बाद पुलिस सीसीसीवी फुटेज की जांच कर रही है.

वीडियो.

पुलिस के हाथ खाली नहीं मिला सुराग

आपको बता दें कि पिछले 1 सप्ताह में पांवटा शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्रों में चोरी की दो बड़ी वारदातें हो चुकी हैं, जिसमें विश्वकर्मा मंदिर और मुख्य बाजार में स्थित गीता भवन मंदिर भी शामिल है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस एसी में बैठकर चोरों को पकड़ने की तरकीबें बना रही हैं, लेकिन धरातल पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करती हुई नजर नहीं आ रही है.

सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही पुलिस

वहीं, जब पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही रही है. रात में पुलिस की गश्ती भी बढ़ा दी गई है. जल्द ही, क्षेत्र में हो रही इस तरह की वारदात पर पुलिस लगाम लगाएगी.

ये भी पढ़ें: सिरमौर के पांवटा में सड़कें बनी तालाब, अधिकारी गिनवा रहे करोड़ों के काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.