पावंटा साहिबः शहर के साथ लगते कुल्हाल नहर में कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में जा गिरी थी जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उत्तराखंड पुलिस को सूचित कर दिया था. मौके पर पहुंची उत्तराखंड पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के 24 घंटे से लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद नहर से एक कार बरामद कर ली गई है.
कार का नंबर एचपी 17 0100 बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक कार में सवार लोगों का कई भी सुराग नहीं मिला है. लगातार एनडीआरएफ की टीम व पुलिस लगातार मशक्कत कर रही है, परंतु खहर लिखे जाने तक डूबे हुए लोगों की कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं मिली है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह नंबर पांवटा साहिब के एक व्यापारी का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची उत्तराखंड पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और गाड़ी में सवार लोगों की तलाश जारी है.