ETV Bharat / city

PAONTA SAHIB : उन्नत किसानों ने उठाया शिविर का लाभ - Camp organized by Krishi Vigyan Kendra in Paonta Sahib

पांवटा साहिब में कषि विज्ञान केंद्र(Krishi Vigyan Kendra) ने दुर्लभ औषधीय कीड़ा मशरूम (र्कोडीसेप्स मिलीटेयर्स) उत्पादन प्रद्यौगिकी पर शिविर के दौरान 30 उन्नत किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाया.

PAONTA SAHIB
पांवटा साहिब
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 8:17 PM IST

पांवटा साहिब: कृषि विज्ञान केंद्र(Krishi Vigyan Kendra) ने दुर्लभ औषधीय कीड़ा मशरूम (र्कोडीसेप्स मिलीटेयर्स) उत्पादन प्रद्यौगिकी पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सिरमौर जिले के चार विकास खंड़ो के 30 उन्नत किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाया. इस शिविर में मुख्य प्रशिक्षक ई. निशांत गाजटा थे, जिन्होनें अपने निवास स्थान कोटलानाला सोलन में कीड़ा मशरूम (र्कोडीसेप्स मिलीटेयर्स) का सफल उत्पादन कर महारत हासिल की है.

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सुखदेव सिंह(Agricultural scientist Dr Sukhdev Singh) पलियाल जानकारी देते हुए बताया कि धौला कुआं में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमें सिरमौर जिले के किसानों को पुख्ता जानकारियां दी जा रही कि फसलों की पैदावार को किस तरह बढ़ाया जा सकता. कीड़े लगने पर फसलों को किस तरह बचाया जाए. प्रधानमंत्री द्वारा 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने कि जो बात कही गई वह किस तरह से साकार हो सकती है.

उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र के पौध क्लीनिक प्रयोगशाला(Plant Clinic Laboratory) का प्रयोग कर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया.यह दुर्लभ कीड़ा मशरूम औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जिसका प्रयोग खिलाड़ी रोग प्रतिरोधक क्षमता व स्टैमिना बढाने के लिए करते है.

ये भी पढ़ें :कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह बोले, पैसे का हेरफेर साबित हुआ तो ले लेंगे राजनीति से सन्यास

पांवटा साहिब: कृषि विज्ञान केंद्र(Krishi Vigyan Kendra) ने दुर्लभ औषधीय कीड़ा मशरूम (र्कोडीसेप्स मिलीटेयर्स) उत्पादन प्रद्यौगिकी पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सिरमौर जिले के चार विकास खंड़ो के 30 उन्नत किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभ उठाया. इस शिविर में मुख्य प्रशिक्षक ई. निशांत गाजटा थे, जिन्होनें अपने निवास स्थान कोटलानाला सोलन में कीड़ा मशरूम (र्कोडीसेप्स मिलीटेयर्स) का सफल उत्पादन कर महारत हासिल की है.

कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर सुखदेव सिंह(Agricultural scientist Dr Sukhdev Singh) पलियाल जानकारी देते हुए बताया कि धौला कुआं में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा जिसमें सिरमौर जिले के किसानों को पुख्ता जानकारियां दी जा रही कि फसलों की पैदावार को किस तरह बढ़ाया जा सकता. कीड़े लगने पर फसलों को किस तरह बचाया जाए. प्रधानमंत्री द्वारा 2022 में किसानों की आय दोगुनी करने कि जो बात कही गई वह किस तरह से साकार हो सकती है.

उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र के पौध क्लीनिक प्रयोगशाला(Plant Clinic Laboratory) का प्रयोग कर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया.यह दुर्लभ कीड़ा मशरूम औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जिसका प्रयोग खिलाड़ी रोग प्रतिरोधक क्षमता व स्टैमिना बढाने के लिए करते है.

ये भी पढ़ें :कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह बोले, पैसे का हेरफेर साबित हुआ तो ले लेंगे राजनीति से सन्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.