नाहन: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने आज यानि सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक महिमा लाइब्रेरी परिसर में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने लाइब्रेरी परिसर में जिला प्रशासन के सहयोग से स्थापित किए गए वाटर कूलर का भी शुभारंभ किया. तत्पश्चात महात्मा बुद्ध जयंती पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नाहन में महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रदेशवासियों को महात्मा बुद्ध की जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि नाहन में हमारी प्राचीन संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों को संजोेते हुए ऋषि-मुनियों व महात्माओं की प्रतिमाओं को स्थापित किया जा रहा है, जिसके लिए विधायक डॉ. राजीव बिंदल बधाई के पात्र हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि महात्मा बुद्ध भगवान विष्णु के 9वें अवतार माने जाते हैं और आज उनकी प्रतिमा की स्थापना ऐतिहासिक महिमा लाइब्रेरी परिसर में करना एक बहुत ही उत्तम कार्य है. इसके लिए उन्होंने कोली समाज को भी बधाई दी.
वहीं, महात्मा बुद्ध की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से नाहन लगातार आगे बढ़ रहा है. स्वच्छता, पार्कों, पेयजल, सड़कों आदि के मामले में निरंतर क्षेत्र आगे बढ़ रहा है. हमारे इतिहास, धर्म, संस्कृति को ध्यान में रखते हुए नाहन शहर में अनेक पार्कों का निर्माण किया गया है. आज महात्मा बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण होना इस बात का प्रतीक है कि भारत की धरती सदा से ऋषि-मुनियों व भगवान की धरती है.
यहां भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, भगवान परशुराम यहां अवतरित हुए, तो वहीं भगवान बुद्ध का अवतरण भी भारत की इसी धरती पर हुआ. उन्होंने बताया कि नाहन की महिमा लाइब्रेरी ऐतिहासिक लाइब्रेरी है, जोकि बेहद जीर्ण क्षीर्ण अवस्था पर रही. मगर पिछले 3 सालों में इस लाइब्रेरी पर लगभग 45 लाख रूपए लगाकर इसका जीर्णोद्वार किया है और आज भगवान बुद्ध की प्रतिमा लगने के बाद इसका और अधिक निखार व महत्वता और अधिक बढ़ेगी. इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप व स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कोली समाज सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया.